भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक दिवसीय और टी-20 क्रिकेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. धोनी ने अपने करियर के चरम में रहते हुए कप्तानी छोड़ी है ऐसे में धोनी के इस फैसले से पूरा भारतीय क्रिकेट जगत सकते में है. भारत में जहां संन्यास लिया नहीं जबरन लिवाया जाता है ऐसे में धोनी ने कप्तानी से हट कर एक नई मिसाल पेश की है.

दिग्गजों ने की धोनी की तारीफ-

  • धोनी के इस फैसले पर क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने उनकी तारीफ सोशल मीडिया पर की है.
  • क्रिकेट के गॉड, सचिन तेंदुलकर ने धोनी को सोशल मीडिया के ज़रिए बधाई सन्देश दिया है.
  • सचिन ने लिखा, ‘भारतीय कप्तान के रूप में टी-20 और वनडे विश्वकप में भारत को सफ़लता दिलाने वाले एमएस धोनी को शानदार करियर की बधाई.’
  • आगे उन्होंने लिखा, ‘मैंने उन्हें आक्रामक खिलाड़ी से एक निर्णायक कप्तान के रूप में उभरते हुए देखा है.’

  • कप्तान धोनी के साथ और स्टार बल्लेबाज़ सुरेश रैना ने भी धोनी के फैसले का सम्मान किया है.
  • उन्होंने लिखा, ‘भारत का वो सबसे सफल कप्तान जिसने अपनी सोच को हकीकत में तब्दील किया. आपको सलाम.’

  • इरफ़ान पठान ने लिखा, ‘बतौर कप्तान धोनी की विरासत का बखान करने के लिए शब्द कम है, शानदार धोनी.’

  • मोहम्मद कैफ़ ने लिखा, ‘आपने 9 साल तक टीम का नेतृत्व किया और बढ़िया नतीज़े दिए.’
  • आगे उन्होंने लिखा, ‘आपको कप्तान के रूप में पाकर खुश हैं.’

  • इन सब दिग्गजों के अलावा उनकी वाइफ साक्षी धोनी ने भी अपने पति की पीठ थपथपाई है.
  • उन्होंने लिखा, ‘कोई भी ऐसा पर्वत नहीं जो तुम्हे ऊपर चढ़ने से रोक सके, तुम पर गर्व है.’

यह भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: मंसूर अली खान पटौदी 21 साल की उम्र में बने थे टीम इंडिया के कप्तान

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें