समाजवादी पार्टी 2019 के आम लोकसभा चुनावों के पहले फूलपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारियों में लग गयी है। सपा और भाजपा के दिग्गज नेता इन दिनों जिले में डेरा डाले हुए हैं और मतदाताओं की नब्ज टटोलने का काम कर रहे हैं। इस उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने प्रचार करने वाले नेताओं की पूरी फ़ौज खड़ी कर दी है मगर अब समाजवादी पार्टी की स्टार प्रचारकों की सूची से एक नेता का नाम कट गया है जिसके बाद हड़कंप मच गया है।

अखिलेश सहित कई नेता करेंगे प्रचार :

यूपी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव की लोकप्रियता काफी ज्यादा देखने को मिली थी। उनकी जनसभाओं में अपार जनसमूह देखने को मिलता था। यही कारण है कि फूलपुर उपचुनाव में स्टार प्रचारकों की सूची में इनका नाम सबसे ऊपर है। सपा ने उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारक की सूची में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम सबसे आगे रखा है। इलाहाबाद के फूलपुर लोकसभा सीट को हासिल करने में हर दल ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसके अलाव्वा भाजपा ने भी राज्य से लेकर केन्द्रीय मंत्रियों की पूरी फ़ौज को इस उपचुनाव में उतारा है जिसके बाद विपक्षी दलों की मुश्किलें बढ़ना तय है।

डिंपल नहीं करेंगी प्रचार :

समाजवादी पार्टी की तरफ से अखिलेश यादव सहित डिंपल यादव हर चुनाव में प्रचार करने में सबसे आगे रहती थी। मगर इस बार के उप[उपचुनावों में सपा की तरफ से चुनाव आयोग में भेजी गयी स्टार प्रचारकों की सूची में डिंपल यादव का नाम नहीं रखा गया है। अखिलेश यादव पहले ही कह चुके हैं कि डिंपल यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। ऐसे में डिंपल का स्टार प्रचारक न होना उनके राजनैतिक संन्यास की तरफ इशारा कर रहा है। समाजवादी पार्टी की तरफ से 2 लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अखिलेश यादव सहित पार्टी के 40 अन्य नेताओं को स्तर प्रचारक बनाया गया है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें