Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

जार्जिया में 60 साल पुराने पेड़ से निकली कुत्ते की ममी

प्रकृति हमें कैसे-कैसे नज़ारे दिखाती है, इसका अंदाजा हम सभी लोगों को है। कई बार प्रकृति कुछ ऐसे नज़ारे दिखा देती है जिसे देखने के बाद अच्छे-अच्छे लोगों को अपनी आँखों पर यकीन नहीं होता है। ऐसी घटनाओं को देखने के बाद अक्सर सभी का दिमाग घूम जाता है। कोई भी समझ नहीं पाता कि आखिर यह कैसे संभव हो गया है। कुछ ऐसी ही घटना हाल के दिनों में देखने को मिली है जिसने सभी लोगों के दिमाग चकरा दिए हैं। लोग समझ नहीं रहे हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो गया।

पेड़ से निकला खौफनाक जानवर :

यह घटना जार्जिया की है जहाँ जंगलों में लकड़ी काटने वालों को कुछ ऐसा मिला जिसे देख उनके होश उड़ गए। कुछ सालों पहले जब जंगलों से पेड़ों को काटा जा रहा था, तब एक पुराने पेड़ को काटते समय पेड़ के तने में एक अजीबो-गरीब चीज देखने को मिली। यह अजीबो-गरीब चीज कुछ और नहीं बल्कि एक कुत्ते की ममी था जिसे देखकर सभी लोग दंग रह गए थे।

कुत्ते का यह कंकाल पेड़ में होने की वजह से बिलकुल वैसा हो गया था। यह कंकाल ठोस और डरावना हो गया था। वैज्ञानिकों ने इस कंकाल को देखने के बाद दावा किया है कि यह पिछले 20 सालों से पेड़ में फंसा हुआ है। पेड़ के अन्दर कुत्ते को इस हालत में देखकर वैज्ञानिक काफी हैरान थे। सोशल मीडिया पर इसे देखने के बाद लोगों ने इसे जादू-टोना तक बता दिया था। हालाँकि जल्दी इस राज से पर्दा उठा दिया गया।

वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि कुत्ता किसी छोटे जानवर का शिकार करने के चक्कर में जमीन खोदते हुए इस खोखले हो चुके पेड़ के अन्दर नाम में पहुँच गया था। पेड़ में लगभग 28 फीट तक ऊपर चढ़ने के बाद जब उसने वापस मुड़ना चाहा होगा तो वापस नहीं मुड़ पाया। कई दिनों तक पेड़ के तने में फंसे रहने की वजह से भूख और प्यास से वह तड़पकर मर गया। कुत्ता ऐसी जगह फंसा हुआ था कि किसी को इस बारे में बिलकुल भनक भी नहीं लग पायी होगी।

Related posts

‘ज्योतिष के द्वारा व्यवसाय परामर्श करने से आप अपने जीवन में सही राह पकड़ सकते हैं’ – ज्योतिष ज्ञाता राकेश पेडीवाल

Bollywood News
4 years ago

सचिन ने स्वीकारा IOA का ब्रांड एंबेसडर बनने का ऑफर

Kumar
8 years ago

UP Investors Summit 2018: सतीश महाना और नवनीत सहगल ने किया निरीक्षण

Praveen Singh
7 years ago
Exit mobile version