[nextpage title=”news” ]
अच्छा म्यूजिक सुनने का शौक तो सभी रखते हैं और ये स्ट्रेस को दूर करने के लिए एक अच्छा उपाये भी है. अक्सर ही आप सड़क पर या वाहन चलाते हुए बड़ी संख्या में लोगों को कान में इयरफोन लगाकर गाने सुनते देखते होंगे. लेकिन आज हम आपके लिए इयरफोन से जुड़ी एक अहम खबर लेकर आये हैं. जी हां आपको शायद नहीं पता होगा की ये इयरफोन आप के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है. जी हां अगर आप को भी इस तरह से इयरफोन (don’t share earphone) इस्तमाल करने की आदत है, तो हो जाएं सावधान. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर…
ये भी पढ़ें, खुलासा: ‘नागलोक’ को जाता है भारत का ये रहस्यमयी रास्ता!
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
भूल से भी न करें इयरफोन (don’t share earphone) शेयर:
- एक रिसर्च के अनुसार अगर आप इयर प्लग या इयरफोन दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर कर रहे हैं.
- तो आपको कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.
- इसलिए भूल से भी आप इस तरह से इयरफोन को इस्तेमाल न करें.
- आगे के पेज पर क्लिक करें और जानें कि आखिर क्यों इयरफोन शेयर करना हो सकता है खतरनाक.
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
1- फंगल इन्फेक्शन:
- बता दें कि एक रिसर्च के अनुसार कान दर्द से पीड़ित करीब 7 फीसदी लोग फंगल इन्फेक्शन या फफूंदी की समस्या से परेशान रहते हैं.
- जी हां अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति का इयरफोन इस्तमाल कर रहें हैं जो इन्फेक्टेड है.
- तो उसका इन्फेक्शनपके कान तक पहुँच सकता है.
2- इन्फ्लुएन्जा:
- बता दें कि अगर किसी व्यक्ति को इन्फ्लुएन्जा है.
- तो इसकी पूरी संभावना है कि इयरफोन शेयरिंग से दुसरे व्यक्ति के कान में भी संक्रमण हो जाएगा.
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
3. कान में जा सकता है कीड़ा या भुनगा:
- आपने अक्सर ही देखा होगा कि किसी काम पर ध्यान लगाने के दौरान कुछ कीड़े या भुनगे हमारा ध्यान भटकाते हैं.
- बता दें कि ये कीड़े अंडे देते हैं और जब उन्हें गर्म और नमी वाला वातावरण मिलता है.
- तो ये सारे अंडे कीड़े में बदल जाते हैं.
- वहीँ अगर ये कीड़े आपके रखे इयरफोन (don’t share earphone) के अंदर अपने अंडे दे देते हैं.
- जिससे ये आपके लिए भुत ही ज्यादा हानिकारक हो सकता है.
[/nextpage]