रांची में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा और रिद्धिमान साहा की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को भारत की ओर से ज़बरदस्त जवाब दिया है. इस मैच में चेतेश्वर पुजारा और रिद्धिमान साहा ने 191 रनों की साझेदारी की. अभी भी यह जोड़ी भारत को मजबूती दे रही है. इस मैच में एक मौका ऐसा ज़रूर आया जब ऐसा लगा की ये जोड़ी अब टूट गई और भारतीय टीम अब मुश्किल में आ गई, लेकिन साहा की सूझबूझ और समझदारी से भारतीय टीम को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
डीआरएस ने की साहा की मदद-
[ultimate_gallery id=”64399″]
- रिद्धिमान साहा 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे.
- 131वें ओवर के दौरान पॅट कमिंस ने साहा को इनस्विंगर मारी जो सीधा उनके बैट पर जा लगी.
- इसके बाद पूरी कंगारु टीम ने आउट के लिए ज़ोरदार अपील की.
- अपील के साथ ही अंपायर ने साहा को आउट करार दिया.
- इसके बाद साहा ने पुजारा से सलाह कर डीआरएस ले लिया.
- यह डीआरएस भारत के पक्ष में गया और साहा नॉट-आउट रहे.
- इस फैसले से पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम झुंझला गई.
यह भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से निकला सीरीज का पहला भारतीय शतक
यह भी पढ़ें: आईपीएल-10 में खिलाड़ियों के हेलमेट पर हो सकता है कैमरा!