भारतीय क्रिकेट के दिग्गज क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग को डीयू की छात्रा गुरमेहर कौर पर किये गये पोस्ट को लेकर हुए बवाल पर उन्होंने सफाई दी. सफाई को लेकर वीरू ने कहा कि उन्होंने यह पोस्ट गुरमेहर के लिए नहीं किया था.
पोस्ट एक साधारण मजाक था-
- वीरेंदर सहवाग ने कहा, ‘मेरे इरादा किसी को नुकसान पहुँचाना नहीं था।’
- आगे उन्होंने कहा, ‘यह एक सादा मजाक था, लेकिन लोगों ने इसे दूसरे तरीके से ले लिया.’
- उन्होंने कहा, ‘यह मेरा अचानक से आया हुआ विचार था.’
- सहवाग के अनुसार उनका यह ट्वीट गुरमेहर कौर के लिए नहीं था.
- गौरतलब है कि रामजस कॉलेज में एबीवीपी और एनएसयूआई के छात्र संगठनों के बीच विवाद हुआ था.
- इसके बाद 22 फरवरी को सोशल मीडिया पर गुरमेहर कौर ने एक पोस्ट किया था.
- इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि मेरे पिता को पाकिस्तान ने नहीं बल्कि युद्ध ने मारा था.
- इस पोस्ट के बाद से दिल्ली में बवाल मचा हुआ है.
- डीयू यूनिवर्सिटी की छात्रा के मुद्दे पर कई खिलाड़ियों जैसे योगेश्वर दत्त और बबिता फोगट ने गुरमेहर कौर का विरोध किया है.
Bat me hai Dum !#BharatJaisiJagahNahi pic.twitter.com/BNaO1LBHLH
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 26, 2017
यह भी पढ़ें: योगेश्वर दत्त और बबिता फोगट ने किया गुरमेहर कौर का विरोध
यह भी पढ़ें: डीयू मामला : विश्वविद्यालय में देशभक्ति के नाम पर मचा दंगल!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें