ड्वेन ब्रावो को जिम्बाब्वे में होने वाली आगामी त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम से बाहर कर दिया गया है. उन्हेंने अनुबंध को लेकर विवाद के बाद बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों को ‘बड़ा मूर्ख’ कहा था.
‘बड़ा मूर्ख’ कहना पड़ा महंगा-
- ज़िम्बाब्वे में होने वाली त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज के लिए ब्रावो को वेस्टइंडीज की टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है.
- टीम में ब्रावो की जगह जैसन मोहम्मद को शामिल किया गया है.
- उन्होंने शीर्ष खिलाड़ियों को नए अनुबंध की पेशकश को लेकर ट्विटर पर डब्ल्यूआईसीबी अध्यक्ष डेव कैमरन को इस्तीफा देने को कहा.
- एक साक्षात्कार में कैमरन ने बताया कि ब्रावो को उनका बल्लेबाजी औसत गिरा है.
- इसी कारण उनको सी वर्ग के अनुबंध की पेशकश की गई थी.
- आगे उन्होंने कहा, ‘पिछले दो सालों में उनका औसत गिर रहा है, तो आप क्या करेंगे.’
- ब्रावो ने जवाब में कहा था कि उन्हें कभी भी ए वर्ग का अनुबंध की पेशकश नहीं की गई.
- उन्होंने ट्वीट किया- ‘मुझे कभी ए वर्ग का अनुबंध नहीं दिया गया और आप पिछले 4 साल से फेल हो रहे हैं तो आप इस्तीफा क्यों नहीं देते. बड़ा मूर्ख-डेव कैमरन.’