ईद का त्यौहार कल,बाजारें गुलजार दुकानदार मायूस।
-कल हरदोई में मनाया जाएगा ईद का त्योहार
-दुकानदार बोले सिर्फ सड़कों पर दिख रही रौनक,दुकानदारी चौपट
-महंगाई के कारण ग्राहकों के सामने भी आर्थिक संकट
-कोविड काल के बाद दो साल बाद उल्लास से मनाया जाएगा ईद
देशभर में कोविड-19 से दो साल से जूझ रहे लोग इस बार उल्लास के साथ ईद का त्यौहार मनाएंगे।ईद के त्यौहार को लेकर मार्केट में रौनक और चहल-पहल नजर आ रही है। बड़े चौराहे से सिनेमा चौराहे तक रोड पर भीड़ ही भीड़ है। दुकानों पर महिलाओं का हुजूम लगा है लेकिन दुकानदारों का कहना है कि रौनक सिर्फ दूर से नजर आ रही है मार्केट में भीड़ जरूर है लेकिन दुकानदारी नहीं हो रही है।महंगाई की वजह से लोग सामान खरीदने से परहेज कर रहे हैं। जो चीज ज्यादा जरूरी है सिर्फ उसको ही खरीद रहे हैं बाकी लोग सिर्फ सामान देखने और उनकी कीमत पूछ कर आगे बढ़ जाते हैं।
देश भर में ईद का पर्व मंगलवार के दिन उल्लास के साथ मनाया जाएगा।दो साल के बाद इस बार पहला मौका होगा जब ईद के त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा क्योंकि 2 साल से कोविड-19 का ऐसा प्रकोप चल रहा था जिसकी वजह से जश्न मनाना तो दूर लोग अपनी जान बचाने पर लगे हुए थे। अब 2 साल के बाद कोविड-19 की तमाम पाबंदियों को खत्म कर दिया गया है जिसकी वजह से मार्केट में एक मर्तबा से रौनक नजर आ रही है।कपड़े की दुकानों और भीड़ नजर आ रही है।वहीं दुकानदार ने बताया भीड़ सिर्फ सड़क और दुकानों पर है लेकिन खरीदारी के नाम पर मामला एकदम ठंडा है।महंगाई की वजह से लोग कुछ भी खरीदने से परहेज कर रहे हैं।
Report – Manoj