धूमधाम से मनाया जा रहा ईद मिलाद उन नबी
ईद मिलाद उन नबी पर्व का त्यौहार हरदोई में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर जुलूस निकाले जा रहे मस्जिद और मदरसों में नमाज पड़ी गई। वहीं इस दौरान में पुलिस प्रशासन भी खासतौर पर अलर्ट दिखाई दिया।कछौना में जुलूस में तिरंगे भी शामिल किए गए और मोहम्मद जीशान मंसूरी ने फूल बरसा कर जुलूस का स्वागत किया।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के त्योहार को बारावफात भी कहते हैं और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आज रविवार को ईद ए मिलाद उन नबी का पर्व मनाया। इस त्योहार को बारावफात भी कहा जाता है। ये त्योहार इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने की 12वीं तारीख को पड़ता है। मान्यताओं के अनुसार रबी अव्वल की 12वीं तारीख को ही मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। इसीलिए मुस्लिम समुदाय के लोग इस दिन को बड़े ही धूम-धाम से मनाते हैं।मदरसों में रात भर की घई इबादत इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने त्योहार को बहुत धूमधाम से मनाया। मस्जिद और मदरसों में लोगों ने रात भर इबादत की तो वहीं घरों में कुरान भी पढ़ी गई। ईद मिलाद उन नबी के मौके पर सुबह से ही अलर्ट दिखा पुलिस प्रशासन ईद मिलाद उन नबी के पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए रविवार सुबह से ही पुलिस के जवान ड्यूटी पर तैनात थे।
Report:- Manoj