टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के बारे तो सभी जानते है लेकिन हम आज बात कर रहे है उन्हीं के हमनाम एक उभरते केरल रणजी टीम के खिलाड़ी की. इस बल्लेबाज ने इस सीजन के दूसरे ही रणजी मैच में अपनी छाप छोड़ दी है. वैसे तो वह विकेटकीपर है लेकिन बल्लेबाज़ी में कुछ शॉट्स अज़हर की तरह खेलते है.

रणजी में दिखाई अज़हर की तरह कलात्मक बल्लेबाजी-

  • रणजी ट्राफी ग्रुप-सी मैच में आंध्र-प्रदेश ने टॉस जीतकर केरल को बल्लेबाजी थमाई.
  • मैच में आईपीएल और लिस्ट-ए मैचों के अनुभवी सचिन बेबी और संजू सैमसन ने हथियार डाल दिए थे.
  • देखते ही देखते केरल के 36 पर ही 4 विकेट गिर गए थे.
  • इसके बाद मैदान पर आये मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कप्तान रोहन प्रेम के साथ पांचवे विकेट के लिए 71 रन जोड़े.
  • फिर छठे विकेट के लिए आईपीएल स्टार इकबाल अब्दुल्ला के साथ 48 रन और सातवें विकेट के लिए 24 रन की साझेदारी की.
  • अजहरुद्दीन ने बिलकुल अज़हर की तरह कलात्मक बल्लेबाजी कर 201 गेंदों में 12 चौकों के साथ 82 रन बनाये.

ऐसे रखा गया नाम-

  • मोहम्मद अजहरुद्दीन का जन्म 22 मार्च 1994 को हुआ था.
  • अजहरुद्दीन के माता-पिता उनका कुछ और नाम रखना चाहते थे और उनके बड़े भाई कमरुद्दीन  कुछ और.
  • कमरुद्दीन को क्रिकेट बहुत पसंद था और वो कलात्मक बल्लेबाज कलाई मास्टर मोहम्मद अजहरुद्दीन के बहुत बड़े फैन थे.
  • वो चाहते थे कि उनके छोटे भाई का नाम अज़हर के नाम पर ही रखा जाये और वो क्रिकेटर भी बने.
  • इस तरह घरवालों ने कमरुद्दीन की इच्छानुसार अपने छोटे बेटे का नाम मोहम्मद अजहरुद्दीन रखा.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें