इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, इंग्लैंड ने भारत के सामने 537 रनों का एक विशाल स्कोर खड़ा किया है, इसके साथ ही इंग्लैंड ने एक कीर्तिमान भी रचाया है जिसको रचाने में अंग्रेजी टीम को 31 साल लग गए.
बनाया तीसरा सबसे बड़ा स्कोर-
- भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने टेस्ट इतिहास का तीसरा बड़ा स्कोर (537) बनाया है.
- भारतीय धरती पर उसका सबसे बड़ा स्कोर 1984-85 में चेन्नई में बना था जिसमे 7 विकेट पर 652 रन बनाये थे.
- दूसरा बड़ा स्कोर 8 विकेट पर 559 रहा, जो उसने 1963-64 में कानपुर में खड़ा किया था.
- इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 1985 के बाद से भारत में 15 टेस्ट मुकाबले खेले हैं लेकिन कभी भी ये कारनामा नहीं कर पाई थी.
- अब पूरे 31 साल बाद इंग्लैंड की टीम भारत में इतना बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुई है.
- इंग्लैंड के 3 बल्लेबाज़ों जो रूट, मोईन अली और बेन स्टोक्स ने इस पारी में शतक भी लगाया.
- इसके अलावा इंग्लैंड के पहले 6 विकेट तक हर विकेट के लिए 25 से अधिक रनों की साझेदारी हुई है.
- ऐसा भारत की सरज़मीं पर 8 साल के बाद हुआ है.