इंग्लैंड की क्रिकेट टीम 18 दिन से भारत में है लेकिन उन्हें अभी तक बीसीसीआई से दैनिक भत्ता नहीं मिला है. इसका कारण यह है कि भुगतान के सहमति पत्र पर दोनों बोर्ड ने अभी तक दस्तखत नहीं किए है. इसके साथ ही भारत सरकार के नोटबंदी के फैसले का उन पर परोक्ष प्रभाव पड़ा रहा है.
कार्ड से चला रहे काम-
- सुप्रीम कोर्ट ने पहले तीन टेस्ट के लिए प्रति मैच 58.6 लाख रूपये (लगभग) मंजूर कर दिये हैं.
- लेकिन इसमें दैनिक भत्ता शामिल नहीं है.
- इंग्लैंड टीम के एक सूत्र ने बताया, ‘इंग्लैंड टीम को अभी तक बीसीसीआई से कोई भत्ता नहीं मिला है.’
- सरकार के नोटबंदी के फैसले का उन पर परोक्ष प्रभाव पड़ा है.
- इसका कारण है कि उनके पास नोटों की सीमित आपूर्ति भी खत्म हो रही है.
- इंग्लैंड के हर सदस्य को बीसीसीआई से 50 पाउंड रोज मिलने हैं.
- 50 पाउंड मौजूदा विनिमय दर के हिसाब से 4200 रुपये हैं.
- इसके अलावा मैच अधिकारियों और भारतीय खिलाडि़यों को भी दैनिक भत्ता नहीं मिला है.
- सूत्र ने बताया कि मैनेजर ने उन्हें सीमित मात्रा में भारतीय मुद्रा दी थी.
- खिलाड़ी और सहयोगी स्टॉफ क्रेडिट कार्ड से काम चला रहे हैं.
- बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के से संपर्क नहीं हो सका.
- शिर्के ने ईसीबी (इंग्लैड़ क्रिकेट बोर्ड) परिचालन मैनेजर फिल नीएल को लिखा था कि बीसीसीआई इंग्लैंड टीम का खर्च वहन करने में असमर्थ है.
- उन्होंने लिखा था, ‘बीसीसीआई इस समय भारतीय क्रिकेट बोर्ड और ईसीबी के बीच हुए सहमति पत्र पर अमल की स्थिति में नहीं है.’