भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने युद्धविराम दिवस पर अपने देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस क्रम में खिलाड़ियों लाल फूल के प्रतीक अफीम के फूल (पोपी) को अपनी शर्ट पर लगाये हुए थे. उन्होंने एक मिनट का मौन भी रखा.

11 नवंबर को मनाया जाता है युद्धविराम दिवस-

  • एलिस्टेयर कुक और उनके साथियों ने युद्धविराम दिवस होने के कारण तीसरे दिन दाहिने कॉलर पर अफीम के फूल लगी शर्ट पहनी थी.
  • इंग्लैंड के खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट ने खेल शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन भी रखा.
  • प्रथम विश्व युद्ध के सहयोगी राष्ट्रों और जर्मनी के बीच 1918 में फ्रांस के कैम्पीन में संघषर्विराम हुआ था.
  • इसी के उपलक्ष्य में हर साल 11 नवंबर को युद्धविराम दिवस मनाया जाता है.
  • इस संघषर्विराम के साथ प्रथम विश्व युद्ध भी समाप्त हो गया था.
  • कुक ने बयान में कहा, ‘राष्ट्रीय टीम के लिये श्रद्धांजलि अर्पित करना महत्वपूर्ण है.’
  • ‘हम असाधारण काम कर रहे अपने सभी सैनिकों और उनका समर्थन करने वाले उनके परिवारों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करना चाहते हैं.’
  • इंग्लैंड की क्रिकेट टीमें अपने सैनिकों के प्रति सम्मान व्यक्त कर रही हैं.
  • पर इंग्लैंड के फुटबॉलरों का फूल लगाने को लेकर फीफा के साथ टकराव होने की संभावना है.
  • बता दें, राजनीतिक, व्यावसायिक या धार्मिक प्रतीकों को पहने की अनुमति फीफा नहीं देता है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें