इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान एलिस्टर कुक ने टेस्ट से कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। हाल ही में भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। यही कुक के टेस्ट से कप्तानी छोड़े जाने का प्रमुख कारण रहा। हालांकि कुक एक खिलाड़ी के तौर पर टीम में बने रहेंगे।
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट में कप्तानी की कुक ने-
- एलिस्टर कुक अगस्त 2012 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्ताने बने थे।
- इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच में कुक ने कप्तानी की।
- कप्तानी छोड़ने पर कुक ने कहा, ‘करीब 5 साल तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए कप्तानी करना सम्मान की बात है।’
- आगे उन्होंने कहा, ‘कप्तानी छोड़ना मेरे लिए मुश्किल फैसला था पर टीम के लिए सहीं फैसला है।’
- कुक ने इस्तीफा देने से पहले इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड से एक खिलाड़ी के तौर पर टीम में खेलते रहने की इच्छा जताई।
- अब इंग्लैंड टीम की कप्तानी जो रूट को सौंपे जाने की संभावना है।
- बता दें कि एलिस्टर कुक के नाम पर 140 टेस्ट में 11 हजार से ज्यादा रन है।
- कुक 2013, 2015 और 2016 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट कप्तान बनने का सौभाग्य भी हासिल कर चुके है।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट खिलाड़ियों का होगा डोप टेस्ट, लिया जायेगा ब्लड सैंपल
यह भी पढ़ें: खेल मंत्री विजय गोयल ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की नींव
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#alastair
#alastair cook
#alastair cook england captain
#alastair cook steps down
#captain alastair cook
#captain alastair cook steps down
#cook
#cricket
#Cricketer
#ECB
#England
#England and Wales Cricket Board
#England and Wales Cricket Board (ECB)
#england captain alastair cook
#england test captain alastair
#england test captain alastair cook
#test captain
#test captain alastair cook