बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता एक्टिंग में भले ही कुछ ख़ास न कर पाई हों, लेकिन अपनी खूबसूरती और हॉट लुक से ये बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों को भी टक्कर दे रही हैं. बता दें कि अभी हाल में ईशा गुप्ता ने बिकनी में अपनी बेहद बोल्ड तस्वीरें इंस्टाग्राम शेयर कर दी थी. ये फोटोशूट ईशा ने बिना कपडे पहने करवाया था, जिसकी वजह से ईशा विवादों में घिर गई थी, लेकिन अब एक बार ईशा ने अपनी बोल्ड अदाओं से सनसनी मचा दी ही.

ऐसी तस्वीरों से विवादों में घिरी ईशा:

आपको बता दें बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने हिंदी फिल्मो में बड़े से बड़े एक्टर के साथ काम किया है.

https://www.instagram.com/p/Bek5VPSAw1g/?taken-by=egupta

इन दिनों ये अभिनेत्री अपनी बोल्ड अदाओं की वजह से सुर्खियों में हैं.

https://www.instagram.com/p/Ber8Y92n9qP/?tagged=eshagupta

ईशा सोशल मीडिया पर एक के बाद एक अपने हॉट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करके विवादों में घिर गई थी.

https://www.instagram.com/p/BbiO8ngDu3m/?taken-by=eshagupta_hots

आपको बता दें कि आज से पहले किसी ने भी ईशा का ये बोल्ड लुक नहीं देखा होगा. उन्होंने अपनी ये ताज़ा तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की थी.

https://www.instagram.com/p/BeKvFuFnuLn/?taken-by=eshagupta.arabfc

जिसे उनके फैंस ने पसंद तो काफी किया, लेकिन इसकी वजह से ईशा सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुई हैं.

https://www.instagram.com/p/BXszoDCFtEI/?taken-by=eshagupta_fanclub1

वारयल हुई इन तस्वीरों में ईशा बिना कपड़ों के बेहद बोल्ड अंदाज में नज़र आ रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BXuJWRMlBT6/?taken-by=eshagupta_fanclub1

आपको बता दें कि ईशा की ये तस्वीरें उनकी आने वाली एक एड शूट की थी. वहीँ जल्द ही ये अभिनेत्री अपना एक वीडियो भी जारी करेंगी.

https://www.instagram.com/p/BXszlg_Fv3X/?taken-by=eshagupta_fanclub1

आपको बता दें इससे पहले भी कई बार ईशा गुप्ता इस शूट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर चुकी हैं.

https://www.instagram.com/p/BeruIUTlFNA/?tagged=eshagupta

वहीँ ये फोटोशूट जाने माने फैशन फोटोग्राफर अर्जुन मार्क की तरफ से शूट किया गया है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से ईशा गुप्ता लगातार अपने इस फोटोशूट की झलक इंस्टाग्राम पर दिखा रही हैं.

बच्चे के पालने में था ‘भूत’, जिसे देखते ही माँ की निकल पड़ी चीख!

ये हैं दुनिया की सबसे हॉट टेनिस प्लेयर, जो बार-बार खा रही चोट!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें