[nextpage title=”Dengue” ]
देश के अनेक हिस्सों में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। लोगों को सही जानकारी न होने और इलाज न मिल पाने के कारण इससे होने वाली मौतों की संख्या भी रोजाना बढ़ती जा रही है। डेंगू होने पर लोगों को सबसे पहले अलोपथी दवाओं की याद आती है, जिनपर होने वाला खर्च इस बिमारी को ख़त्म करने में सबसे बड़ा रोड़ा है। लेकिन अगर आप डेंगू के इलाज के लिए सस्ते और कारगर विकल्प की तलाश में हैं, तो होम्योपैथी इसमें आपकी मदद कर सकता है, जिसके साइड इफ़ेक्ट होने की संभावना भी बेहद कम होती है।
अगले पेज पर पढ़िये क्या है इस दवा का नाम और कैसे करें इस्तेमाल:
[/nextpage]
[nextpage title=”Dengue” ]
- तेज बुखार होना, सिर और मांसपेशियों में दर्द होना डेंगू के प्रमुख लक्षण हैं। साथ ही अगर आपको तेजी से प्यास भी लग रही है, तो आप इस होम्योपैथिक दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इस दवा का नाम EUPATORIUM PERFOLIATUM 200 है। यह दवा आपको किसी भी होम्योपैथिक शॉप पर आसानी से मिल जायेगी।
- मरीज की स्थिति गंभीर होने पर 10 मिनट के अंतराल पर एक-एक चम्मच दवा देनी होगी।
- अगर मरीज की स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं है, तो कप में इस दवा की 1-2 बूँद पानी में मिलाकर पीना चाहिए। मरीज को करीब 1 या 2 घण्टे के अंतराल पर इसी तरह से दवा पिलाते रहें। करीब 8 से 10 घंटे के बीच ही इस दवा का असर दिखने लगता है।
[/nextpage]