फुटबॉल एक ऐसा खेल है जिसको लेकर पूरी दुनिया में गजब का उतसाह नजर आता है। ये खेल सबसे ज्यादा पसन्द किये जाने वाले खेलो में प्रथम स्थान पर है। इस खेल की लोकप्रियता का आलम ये है कि जो देश फुटबॉल नही खेलते है वहांं भी इस खेल का सीधा प्रसारण किया जाता है और अपने देश की टीम ना होने के बावजूद लोग इसको बेहद उत्सुकता से देखते हैंं।
आज से फुटबाल के यूूरो कप का आगाज हो जायेगा। इस बार इस टूर्नामेंट मेें 24 टीमें भाग ले रही हैंं। ये टूर्नामेंट फ्रान्स में आयोजित किया जा रहा है। आज इसके 3 मैच खेले जाने हैंं। वैसे तो इसका आगाज आज से ही हो रहा है लेकिन भारतीय समयानुसार प्रथम मैच देर रात 1.30 से शुरू होगा। पहला मैच मेेजबान टीम फ्रांस और रोमानिया के बीच खेला जायेगा। यूरो-2016 के सभी मैचों का भारत में प्रसारण सोनी सिक्स और सोनी ईएसपीएन पर होगा।
यूरो कप को लेकर गूगल ने भी आज खास तैयारी की है। आज गूगल के डूबल पर यूरों कप में भाग लेने वाली टीमों के झन्डें दिखाई दे रहे है। यहां फ्रास को प्रतीक के दौर पर दिखाने के लिए यहां के लोकप्रिय स्थल ऐफिल टॉवर को दिखाया गया है। अन्य देशो को दिखाने के लिए उनके राष्ट्रीय झन्डों का इस्तेमाल किया गया है।
गौरतलब है कि इस बार यूरों कप में 24 देश हिस्सा ले रहे है। इन टीमों में कई खिलाड़ी ऐसे है जो फुटबाॅॅल की दुनिया के चैंंपियन कहे जाते है। ये चैंपियन अकेले दम पर किसी भी मैच का नक्शा बदलने की काबिलियत रखते है। कई खिलाड़ी ऐसे भी है जो अपना अन्तिम यूरों कप खेल रहेे है। ऐसे ही एक खिलाड़ी पुर्तगाल के क्रिस्टियानो है। इनके लिए ये टूर्नामेंट जीतने का आखिरी मौका है क्योंकि जब अगली बार ये आयोजित होगा तो वे 35 साल के हो जाएंगे।