काले धन पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने पुराने 500 और 1000 रूपये नोटों को बंद करने के बाद आज से बैंकों व डाकघरों के बाहर सुबह से ही लम्बी लाइने लगनी शुरू हो गई हैं. पुराने नोटों को बदलने के लिए बैंकों के बाहर इंतजार कर रहें लोग. वैसे बैंक तो सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे लेकिन लोगों की लम्बी लाइने परेशानी पैदा कर रहीं हैं.
करेंसी मिलने पर लोगों को मिली खुशी:
- कोलकाता में एक व्यक्ति को नई करेंसी मिलने पर उसकी ख़ुशी तो उसके चेहरे पर साफ़ नजर आ रही थी.
- दिल्ली का कहना हैं कि नयें नोट तो काफी अच्छें हैं लेकिन अगर 2000 के खुले हो जाएं तो यह और भी अच्छा रहेगा.
- हैदराबाद में लोगों को नयी करेंसी नोट मिलने पर ख़ुशी के मारे नोटों के साथ सेल्फी ली जा रही हैं.
- बाजार में आज से 500 और 2000 के नोट आ जाएंगें.
- इसलिए लोग अपने पुराने नोटों को बदलने के लिए बैंकों के बाहर इंतजार कर रहें हैं.
- बहुत सी जगहों पर काफी लोगों ने पुरानी नोटे बदलकर नयी नोटे ले भी ली हैं.