विश्व की बहुचर्चित सोशल मीडिया नेटवर्क कंपनी फेसबुक ने भारत में अपनी एक्सप्रेस वाईफाई इंटरनेट सर्विस को व्यावसायिक तौर पर लांच कर दिया है। फेसबुक इस वाईफाई के जरिए देश के ग्रामीण अंचल में उपयोगकर्ताओं को सार्वजनिक हॉटस्पॉट के जरिए इंटरनेट सुविधा की पेशकश करेगी। यह सर्विस 700 हॉटस्पॉट के जरिये फिलहाल गुजरात, उत्तराखंड, मेघालय और राजस्थान में उपलब्ध होगा।
फेसबुक ने भारती एयरटेल के साथ की साझेदारी :
- फेसबुक ने भारती एयरटेल के साथ मिलकर ‘एक्सप्रेस वाईफाई’ सर्विस को शुरू किया है।
- जिसके तहत ग्रामीण इलाकों के उपयोगकर्ता पब्लिक हॉटस्पॉट के माध्यम इंटरनेट सुविधा ले सकेंगे।
- वाईफाई सुविधा को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए फेसबुक ने भारती एयरटेल के साथ साझेदारी की है।
- कंपनी का दावा है कि अगले कुछ महीने में 20,000 से अधिक जगहों पर यह वाईफाई हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे।
लोगों को अधिक संख्या में जोड़ने के लिए लाया गया वाईफाई :
- फेसबुक एशिया-पैसिफिक के हेड ऑफ कनेक्टिविटी सॉल्यूशंस मुनीश सेठ ने एक बयान में कहा,
- हमारा लक्ष्य, भारत में तेजी से एक्सप्रेस वाईफाई की संख्या को बढ़ाना है
- ट्राई की परफॉर्मेंस इंडीकेटर रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ 39 करोड़ लोग ही इंटरनेट से जुड़े हैं।
- एक्सप्रेस वाईफाई के जरिए फेसबुक समाज के उन लोगों तक इंटरनेट कनेक्टिविटी का विस्तार करना चाहती है जो अब तक इंटरनेट से नहीं जुड़ पाए हैं।
700 हॉटस्पॉट के जरिए उपलब्ध हुई ये सेवा :
- फेसबुक की एक्सप्रेस वाईफाई सर्विस फिलहाल उत्तराखंड, गुजरात, राजस्थान व मेघालय में लगभग 700 हॉटस्पॉट के जरिए उपलब्ध हो गई है।
- फेसबुक की इस सेवा का लाभ लेने के लिए उपयोगकर्ता को 1 दिन, 7 दिन और 30 दिन का पैक खरीदना होगा।
‘फ्री बेसिक्स’ को वापस लेने के बाद एक साल बाद हुई वापसी :
- कंपनी ने यह पहले अपने विवादास्पद ‘फ्री बेसिक्स’ कार्यक्रम के लगभग एक साल बाद की है।
- जिसे उसे वापस लेना पड़ा था।
- फ्री बेसिक्स सर्विस के जरिए फेसबुक ने चुनींदा वेबसाइटों तक नि:शुल्क पहुंचाने का ऐलान किया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें