सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ने पिछले साल ‘find wi-fi’ फीचर की टेस्टिंग शुरू की थी। अब यह सुविधा दुनिया भर में दो अरब से अधिक IOS एवं एंड्रॉयड यूजर्स को मुहैया कराने का फैसला किया है। बता दें कि फेसबुक ने टेस्टिंग के दौरान इस फीचर को कुछ चुनिंदा देशों के आईओएस यूजर्स को ही इस फीचर की सुविधा दी थी।
यह भी पढ़ें… जल्द ही डिजाइनर वर्दी में नजर आएंगे रेलवे कर्मचारी!
नेटवर्क की समस्या को दूर करेगा ‘फाइंड वाई-फाई’ :
- फेसबुक के इंजीनियरिंग डायरेक्टर एलेक्स हिमेल ने इससे संबंधित अपना ब्लॉग पोस्ट लिखा है।
- लिखा हम अपने फीचर ‘फाइंड वाई-फाई’ को पूरी दुनिया में आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स को देने के लिए तैयार हैं।
- कहा कि हमने पिछले साल इसे कुछ चुनिंदा देशों में शुरू किया था।
- उन्होंने आगे लिखा पिछले साल लॉन्च करने के साथ हमने पाया कि यह फीचर यात्रा करने वाले लोगों के लिए लाभकारी है।
- लिखा कि यह उन इलाकों में भी खास तौर पर उपयोगी है, जहां मोबाइल का नेटवर्क अच्छा नहीं होता है।
यह भी पढ़ें… BSNL का बंपर ऑफर, उठाइए 6 गुना ज्यादा डाटा का लाभ!
इसके जरिेए पता लगा सकते हैं नजदीकी डेटा नेटवर्क :
- हिमेल के मुताबिक यह फीचर यूजर्स को आस-पास मौजूद वाई-फाई हॉटस्पॉट को स्पॉट करने में मददगार है।
- कहा कि इससे व्यापार समूह अपने फेसबुक पेज के जरिए शेयर कर सकते हैं।
- उन्होंने कहा आप चाहे जहां भी हों, अगर आपका मोबाइल डेटा नेटवर्क अच्छा नहीं है, तो आप नजदीकी डेटा कनेक्शन खोज सकते हैं।
- इस फीचर को चलाने के लिए फेसबुक यूजर्स को फेसबुक एप के मोर टैब पर क्लिक करना होगा।
- अब यहां फाइंड वाई-फाई टैब का ऑप्शन दिखाई देगा।
- फाइंड वाई-फाई टैब को ऑन करने के साथ ही यूजर नजदीकी डेटा नेटवर्क का पता लगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें… Twitter पुलिस से जल्दी घटनाओं का पता लगा सकती है!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें