फेसबुक अपने फीचर्स को यूजर्स के लिए आमतौर पर अपडेट करता रहता है। इस बार फेसबुक अपने यूजर्स के लिए एक मजेदार ऐप लेकर आया है। इस ऐप का नाम ‘ऑर्डर फूड’ Order food है। इसके जरिए फेसबुक फूड ऐप (Facebook Food App) Zomato को कड़ी टक्कर देगा। बता दें, इससे पहले गूगल AREO नाम का फूड ऐप ला चुका है।
facebook food app का नाम ‘ऑर्डर फूड’ :
- facebook food app के जिए यूजर्स बिना रेस्तरां के ऐप या वेबसाइट की मदद से सीधे ऑर्डर देकर खाना मंगा सकेंगे।
- बता दें, फेसबुक पहली बार इस तरह की सुविधा अपने यूजर्स को देने जा रहा है।
जेटली ने केजरीवाल पर ठोका 10 करोड़ का एक और मानहानि का मुकदमा
कर सकेंगे भोजनालयों से डिलीवरी ऑर्डर :
- फेसबुक यूजर्स फूड पिकअप (भोजन संग्रह) और डिलीवरी डॉट कॉम, स्लाइस का उपयोग कर भोजनालयों से डिलीवरी ऑर्डर कर सकते हैं।
- पिछले साल अक्टूबर में फेसबुक ने इससे संबंधित एक घोषणा की थी।
- इसमें घरों पर ऑनलाइन सामान भेजने का व्यापार करने वाली डिलीवरी डॉट कॉम और स्लाइस के साथ साझेदारी की घोषणा की गई थी।
दबंगई के आगे सुरक्षित नहीं देश की रक्षा करने वाले हमारे जवान!
फेसबुक के नये फीचर्स :
- डिस्कवर पीपल
- सिटी गाइड
- टाउन हॉल
- जॉब्स बोर्ड
- एक्सप्रेस वाईफाई
- फंडराइज
- इंस्टेंट गेम्स
GOOGLE का AREO ऐप :
- GOOGLE ने भारतीय ग्राहकों के लिए AREO नाम का एक खास फूड डिलिवरी ऐप पेश किया है।
- इसमें खास बात ये है कि आप इस ऐप के माध्यम से आप लोकल रेस्टोरेंट से खाने का ऑर्डर तो कर ही सकते हैं।
- साथ ही साथ इलेक्ट्रिशियन्स, प्लमंबर्स और पेंटर्स को भी बुला सकते हैं।
- इस ऐप में टाइम स्लॉट का ऑप्शन दिया जाएगा जिसके मुताबिक आप शेड्यूल करा सकते हैं।
- बता दें कि GOOGLE का AREO ऐप फिलहाल मुंबई और बंगलुरू के लिए ही है।
- ज्ञात हो कि आने वाले समय में कंपनी इसे वर्ल्ड वाइड लॉन्च कर सकती है।
यह भी पढ़ें…
भारतीय कैब ड्राइवर पर आस्ट्रेलिया में फिर हुआ नस्लीय हमला!
स्कूलों में गीता की पढ़ाई अनिवार्य, मानसून सत्र में आ सकता है विधेयक!