Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

वीडियो : अब मैसेंजर पर उठाइए इंस्टेंट गेम्स का आनंद!

messenger instant games

मैसेंजर अब सिर्फ चैट तक सीमित नही रहा है बल्कि फेसबुक ने नई छलांग लगाते हुए मैसेंजर में गेम फीचर को भी जोड़ दिया है। तो गेम के शौकीन लोग अबसे मैसेंजर पर गेम प्लेइंग फीचर के माध्यम से इंस्टेंट गेम्स का आनंद उठा सकते हैं।

मैसेंजर के गेम प्लेइंग फीचर का उठाइए आनंद :

  • फेसबुक ने पहले इंस्टेट गेम्स को लिमिटेड उपयोगकर्ता के लिए उपलब्ध करवाया था।
  • मगर अब इसके सफल परीक्षण के बाद इसे सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध करा दिया है।
  • तकरीबन 1.2 अरब मासिक उपयोगकर्ता है फेसबुक पर जो अब मैसेंजर के गेम प्लेइंग फीचर का आनंद उठा सकते हैं।

फेसबुक ने एफ 8 डेवलपर्स बैठक के दौरान की यह घोषणा :

  • बता दें कि फेसबुक ने मैसेंजर के गेम प्लेइंग फीचर की घोषणा एफ 8 डेवलपर्स बैठक के दौरान की।
  • एक रिपोर्ट के अनुसार इस प्लेटफार्म पर फेसबुक ब्राउसर हॉलमार्क शुरू किया जाएगा।
  • उदाहरण के लिए गेम डेवलपर जिंगा का ‘वर्ड्स विथ फ्रेंड्स’ जैसे गेम दिए जाएंगे।
  • जो यूजर्स को मोबाइल गेमिंग के पुराने दौर में वापस ले जाएंगे।
  • साथ ही इसमें पैक मैन और गालागा जैसे गेम्स शामिल हैं
  • इसके अलावा कंपनी टर्न आधारित गेम प्ले भी लांच किया जिसमें गेम मेकर्स को लीडरबोर्ड और टूर्नामेंट को भी शामिल करने की क्षमता हासिल होगी।

Related posts

From literature to sports, RHYTHM’17 celebrates the spirit of college life!

Minni Dixit
7 years ago

Parvarish School celebrated World Disability Day with patriotism.

Sudhir Kumar
7 years ago

उन्नाव रेप केस पर बोले अपर्णा यादव, ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का नारा हुआ अर्थहीन

Shashank
7 years ago
Exit mobile version