फेसबुक पर इन दिनों फेक न्यूज आर्टिकल्स डाले जा रहे है. अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा ने फेसबुक पर गलत न्यूज स्टोरी का जिक्र किया है, जिसके बाद फेसबुक हरकत में दिख रहा है. आने वाले दिनों में फेसबुक फेक न्यूज पर लगाम लगाएगा.
क्या कहा ओबामा ने-
- जर्मनी के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा ने फेसबुक पर चल रही गलत और भ्रामक खबरों के बारे में बात की.
- उन्होंनें कहा कि हम तथ्यों और सही गलत को लेकर गंभीर नहीं हैं, यह एक बड़ी समस्या है.’
- ओबामा ने कहा कि फेसबुक हो या टेलीवीजन हर जगह गलत जानकारियां बेहतर पैकेजिंग के साथ उपलब्ध हैं.
- उन्होंनें कहा कि अगर ऐसा ही होता रहा तो हमें पता नहीं चलेगा कि हमें किसके खिलाफ लड़ना है और किससे बचाना है.
जुकरबर्ग ने गंभीरता से लिया मामला-
- मार्क जकरबर्ग ने भी माना कि फेसबुक पर गलत न्यूज आर्टिकल्स और अफवाहें फैलाई जा रही हैं.
- उन्होंनें कहा कि हम इस प्रॉब्लम को गंभीरता से सुलझाने में लगे हुए हैं. लेकिन अभी काफी काम होना है.
- जकरबर्ग ने इस समस्या को टेक्निकली और फिलॉस्फिकली जटिल माना.
- जकरबर्ग ने कहा कि अगर गलती से किसी सही कंटेंट को हमने हटा दिया तो उसकी वजह से लोग कंटेंट शेयर करने में झिझकेंगे.
- ‘हमें इसमें काफी सावधान रहना होता ताकि हम सही कंटेंट से कोई समझौता न हो.’
ऐसे प्रोजेक्टस जिससे फेक न्यूज पर लगेगी लगाम-
- स्ट्रॉन्गर डिटेक्शन- इसके जरिए लोगों द्वारा गलत बताए गए कंटेंट को अलग किया जा सकेगा.
- ईजी रिपोर्टिंग- लोगों के लिए किसी गलत न्यूज आर्टिकल को रिपोर्ट यानी शिकायत करना आसान बनाया जाएगा.
- थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन- संस्थान जो फैक्ट चेक करती हैं उनके साथ मिल कर गलत जानकारियों को अलग किया जाएगा.
- वॉर्निंग- फेसबुक पर शेयर स्टोरी पर लेबल से पता चलेगा की इसे कितने लोगों ने गलत बताया है.
- रिलेटेड आर्टिकल्स क्वॉलिटी- कंपनी न्यूज फीड में दी जानी वाली खबरों से जुड़ी खबरों की क्वॉलिटी पर भी ध्यान रखेगा.
- फेक न्यूज को हटाया जाएगा- फेसबुक से पैसों से जुड़ी गलत खबरों और विज्ञापनों पर भी शिकंजा कसेगा.
- सुनवाई होगी- फेसबुक न्यूज फैक्ट्स पर ध्यान रखने के लिए पत्रकारों और दूसरे न्यूज कंपनियों के साथ लगातार काम करेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें