सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक किशोरों के लिए कथित तौर पर एक अलग से ‘टॉक’ (facebook talk app) नाम का एक मैसेजिंग ऐप लाने वाला है। यह ऐप किशोरों को ऑनलाइन उत्पीड़न का शिकार होने से बचाने के लिए लाया जाएगा।
यह भी पढ़ें… फेसबुक ने भारत में लॉन्च किया ‘एक्सप्रेस वाईफाई’ इंटरनेट सर्विस!
परिजनों को देगा निगरानी रखने की अनुमति :
- नया मैसेजिंग ऐप किशोरों के परिजनों को निगरानी रखने की अनुमति देगा।
- इस ऐप से परिजन देख पाएंगे कि उनके बच्चें सोशल मीडिया पर किन-किन लोगों के संपर्क में हैं।
- फेसबुक के इस ऐप ‘टॉक’ को आम लोग सर्च नहीं कर सकते, बल्कि सिर्फ किशोर ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें… फेसबुक के सहसंस्थापक मार्क जुकरबर्ग बने प्रधानमन्त्री मोदी के दीवाने!
अपरिचित के उपयोग करने पर खुद बंद हो जाएगा ऐप :
- इस ऐप में बड़ी बात यह है कि कोई अपरिचित किसी किशोर का फायदा नहीं उठा सकता है।
- अगर वह किशोर का फायदा उठाकर ऐप का उपयोग करने की कोशिश करेगा तो ऐप अपने-आप बंद हो जाएगा।
- एक खबर के मुताबिक फेसबुक के इस नए ऐप के कोड से पता चला है कि इस पर परिजनों का नियंत्रण होगा।
- इस ऐप के कोड के अनुसार ‘टॉक’ एक मैसेजिंग एप है, जिससे आप सभी कांटैक्ट को नियंत्रण कर सकते हैं।
- साथ ही आपके बच्चे टॉक ऐप का उपयोग कर आपसे मैसेंजर में चैट कर सकता है।
यह भी पढ़ें… आज ही के दिन हुआ था फेसबुक का जन्म, जाने क्या है इसकी कहानी
13 साल से ऊपर के किशोर कर सकते हैं ऐप का उपयोग :
- इस ऐप का उपयोग 13 वर्ष से अधिक आयु के किशोर कर सकते हैं।
- बड़ी बात यह है कि इस ऐप का उपयोग करने के लिए फेसबुक अकाउंट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
- हाल ही में आस्ट्रेलिया के एक समाचार पत्र में कहा गया था कि सोशल नेटवर्क का इस्तेमाल कर 14 वर्ष तक की आयु के किशोरों को लक्षित कर विज्ञापन किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें… सोशल मीडिया के बाद फेसबुक टेलीविजन की दुनिया में जमा रहा कदम!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#app will stop when using unfamiliar
#Facebook
#facebook new app
#Facebook Talk
#Facebook talk app
#facebook talk application
#Online Harassment
#talk app protect teenagers
#unknown person can not use talk app
#अपरिचित के उपयोग करने पर बंद हो जाएगा ऐप
#अपरिचित नही कर सकेंगे टॉक ऐप का उपयोग
#ऑनलाइन उत्पीड़न
#फेसबुक
#फेसबुक का नया ऐप
#फेसबुक टॉक
#फेसबुक टॉक ऐप