[nextpage title=”Viral” ]

इन दिनों फेसबुक पर एक तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। एक पिता अपने बेटे के साथ नहाते हुए इस फोटो में नजर आ रहे हैं। इस फोटो के पोस्ट होने के बाद इस फोटो पर गंदे गंदे कमेंट्स भी आना शुरू हो गये। जिसके बाद इस वायरल हुयी तस्वीर को फेसबुक ने हटा दिया था। महज सिर्फ इसलिए क्योंकि यह फोटो सोशल मीडिया की न्यूडिटी पॉलिसी का उल्लंघन करती है। मगर इस फोटो की सच्चाई किसी को नहीं पता।

[/nextpage]

[nextpage title=”Viral2″ ]

  • इस फोटो ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है।
  • क्या इस तरह की फोटो सोशल मीडिया पर डालना उचित है या अनुचित ?
  • क्या इसमें पिता-बेटे के बीच खूबसूरत लम्हें को दिखाया गया है?
  • इस फोटो को फेसबुक के द्वारा हटाये जाने के बाद बच्चे की माँ ने इसे फिर से फेसबुक पर पोस्ट किया।

क्या है इस फोटो का सच आइये जानते उस माँ की जुबानी :

  • इस तस्वीर को पोस्ट करने के बाद उस माँ ने उस फोटो की सफाई में भी लिखा।
  • फोटो की सफाई में माँ ने लिखा कि मेरे बेटे को ‘सलमोनेला प्वॉइजनिंग’ नाम की बिमारी है।
  • जिसके लिये उसे अपने पिता के साथ बैठकर शावर लेना पड़ता है।
  • जिसके उसके तेज बुखार पर काबू पाया जा सके।
  • माँ की इस सफाई के बाद उन लोंगों को भी अपनी गलती का एहसास हुआ।
  • और उन्होंने अपने इस गलती पर सॉरी भी बोला।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें