[nextpage title=”viral” ]
दुनिया में हर किसी को जीवन में जल्द से जल्द सफल होना है। इसके लिए लोग कोई भी तरीके अपनाने से ही पीछे नहीं हटते है। मगर हम आम जीवन में कभी-कभी कुछ ऐसा कर जाते है कि आगे जाकर वही हमारे लिए बहुत नुकसानदेह साबित होता है। जीवन में की गयी हमारी छोटी-छोटी गलतियाँ ही आगे जाकर हमारे लिए बहुत बड़ी तकलीफ बन कर उभरती है। मगर हम लोग यदि अपनी इन छोटी-छोटी गलतियों (facts) को सुधार लें तो सभी का जीवन सुखमय और सुगन्धित हो जाएगा।
[/nextpage]
[nextpage title=”viral2″ ]
न पिये रात का पानी (facts) :
- दुनिया भर में लोग दिन भर कम करने के बाद रात में आराम से सोना चाहते है।
- साथ ही सोते हुए बीच में न जाना पड़े इसके लिए लोग पानी लेकर अपने कमरे में रखते है।
- लोग नहीं चाहते कि रात के बीच में उनकी नींद खराब न हो क्योंकि वे दिन भर काम करते है।
- मगर किसी ने यदि रात में रखा पानी सुबह को पी लिया तो उसका नुकसान बहुत घातक होगा।
- ये बात अब तक किसी ने भी नहीं सोची होगी मगर ये बात बिलकुल सत्य है।
- अगर आप लोग अभी भी इस आदत से ग्रस्त है तो तत्काल ही इसे छोड़ दें।
- ये हम सभी जानते है कि सोते समय हमारा शरीर कार्बन डाई ऑक्साइड को छोड़ता है।
- वही कार्बन डाई ऑक्साइड कमरे में रखे उस पानी के गिलास में जाकर घुल जाती है।
- फिर सुबह उठकर हम वो पानी पी लें तो हमारा बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है।
- इसी कारण लोग कहते भी है कि जब बहुत तेज प्यास लगे तभी पानी पीना चाहिए।
- रात में रखा पानी सुबह पीने से हमें बहुत ही ज्यादा नुकसान हो सकता है।
- पानी को हमेशा से अमृत ही माना गया है तो पानी पीने में कोई समस्या नहीं है।
- मगर रात का रखा हुआ पाने गलती से भी सुबह न पियें वरना भारे समस्या हो सकती है।
- शोध में सामने आया है कि रात का रखा हुआ पानी हमारे लिए धीमे विष का काम करता है।
- इसी कारण हमारी सलाह है कि गलती से भी इस तरह की हरकत को न करें।
[/nextpage]