[nextpage title=”डेंगू१” ]

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के फैज़ुल्लागंज में भी पिछले कुछ दिनों से लोंगो के बीच दहशत का माहौल पैदा हो गया है। हालत इतनी भयावह हो गयी है कि यहाँ रहने वाले लोग अब अपनी जान बचाने के लिए पलायन करने पर मजबूर हो गये हैं। अभी कुछ समय पहले कैराना में भी कुछ इस तरह का माहौल पैदा हो गया था जिसकी वजह से लोग पलायन करने के लिए मजबूर हो गये थे ।

फैज़ुल्लागंज में लोग छोड़कर जा रहे हैं अपने घरों को:

[/nextpage]

[nextpage title=”डेंगू” ]

फैजुल्लागंज में फैला डेंगू का कहर 

  • लखनऊ के फैज़ुल्लागंज में अब तक डेंगू की वजह से कई लोग अपनी जान गवा चुकें हैं ।
  • डेंगू की वजह से होने वाली मौतों ने इस इलाके में रहने वाले लोगो के बीच खौफ का माहौल पैदा कर दिया है।
  • इस जानलेवा बीमारी से बचने के लिए इस इलाके में रहने वाले लोग अब पलायन करने के लिए मजबूर हो रहे है।
  • फैज़ुल्लागंज में रहने वाले लोग डेंगू से बचने के लिए अपना घर छोड़कर किसी दूसरी जगह जाकर बसने लगे हैं।
  • फैज़ुलागंज में होने वाले पलायन को लेकर नगर निगम ये दावा कर रहा हैं कि पलायन डेंगू की वजह से नहीं हुआ है।

यह भी पढ़े सीएम ने डेंगू पर की बैठक, बोले-सिर्फ मीटिंग से कुछ नहीं होगा!

  • नगर निगम के मुताबिक जो लोग यहाँ से जा रहे हैं उसका कारण उनकी कमज़ोर आर्थिक स्थिति हैं
  • जिसे आसपास के लोग डेंगू के कारण पलायन बता रहे हैं।
  • स्थानीय लोगों के मुताबिक, यहां पर बीमारी का प्रभाव है साथ ही क्षेत्र में नाली,सड़क आदि की समस्या है।
  • ये सभी मोहल्ले अनियोजित तरीके से बसाए गए हैं।
  • यहां निजी सोसायटियों ने प्लॉटिंग की है।  बहुत से प्लॉट खाली हैं, जिसमें पानी, गंदगी भरी है।
  • यहां पर सुअर और दूसरे जानवर भी खूब हैं। खाली प्लॉटों की सफाई का काम नगर निगम से संबंधित नहीं है।

ये भी पढ़े: विशेष: ये सस्ती सी दवा’ डेंगू’ से बचा सकती है आपकी जान! 

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें