[nextpage title=”viral” ]
सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहाँ पर कुछ भी बड़ी तेजी से वायरल हो जाता है। कई बार ये जानकारी सही होती है और कई बार गलत भी पायी जाती है। इन दिनों भी एक ऐसी खबर वायरल हो रही है जिसमें कहा जा रहा है कि 30 सितंबर के बाद एटीएम कार्ड (atm cards) ब्लाक कर दिए जाएँगे। ये सुनकर शायद किसी को यकीन नहीं होगा मगर ऐसी जानकारी बहुत तेजी से वायरल हो रही है।
[/nextpage]
[nextpage title=”viral2″ ]
सोशल मीडिया पर हो रही वायरल (atm cards) :
- इंटरनेट का इस्तेमाल लोग किसी भी काम को जल्दी करने के लिए करते हैं।
- वहीं कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल करते हुए जनता को परेशान करने का भी काम करते हैं।
- ऐसी एक खबर इन दिनों वायरल है जिसमें एसबीआई के एटीएम कार्ड ब्लॉक किये जाने की खबर है।
- कहा जा रहा है कि 30 सितंबर से मैगस्ट्रिप के कारण एटीएम कार्ड ब्लॉक किये जाएँगे।
- साथ ही ऐसा कहा रहा कि एसबीआई को ये आदेश RBI ने दिया है।
- मगर जब एसबीआई की वेबसाईट पर ढूँढा गया तो कुछ हैरान करने वाला मिला।
ये भी पढ़ें, अखिलेश-मायावती के एक साथ आने पर नरेश अग्रवाल ने किया ‘बड़ा खुलासा’!
- यहाँ पर पता चला कि सभी मैगस्ट्रिप डेबिट कार्ड वाले ब्रांच में अपना कार्ड बदला सकते हैं।
- मगर इसमें कार्ड के ब्लॉक हो जाने संबंधी कोई बात नहीं मेंशन थी।
- साथ ही कहा गया कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए लोग जल्द से इसे बदलवा लें।
- अपने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए ही एसबीआई ने उनसे ऐसा करने के लिए कहा है।
- इस तरह ग्राहकों का मैगस्ट्रिप डेबिट कार्ड ईवीएम कार्ड में तब्दील हो जायेगा।
- साथ ही बैंक द्वारा ग्राहकों से इस संबंध में कोई अतिरिक्त पैसा नहीं लिया जायेगा।
- इस तरह सोशल मीडिया पर फ़ैली ये खबर गलत साबित होती है।
ये भी पढ़ें, .. तो इसलिए सतीश मिश्रा ने @BspUp2017 से छुड़ाया अपना पीछा!
[/nextpage]