37 वर्षीय आशीष नेहरा इस उम्र में भी शानदार गेंदबाजी कर रहे है बल्कि टीम इंडिया की जीत में भी सहयोग कर रहे है। आशीष नेहरा का मानना है कि वह अभी भी इस उम्र में तेज गेंदबाजी कर सकते है।
आशीष नेहरा करते हैं 138 किमी रफ्तार से गेंद-
- आशीष नेहरा ने कहा, ‘मैं 125 से 128 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाला गेंदबाज नहीं था।’
- उन्होंने कहा, ‘आज भी मैं नई गेंद से 138 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी का लक्ष्य बनाता हूं।’
- नेहरा के कहा कि रफ्तार ही सब कुछ नहीं है लेकिन जरूरत पड़ने पर टी-20 में 140 से ज्यादा की रफ्तार पकड़ सकते है।
- उन्होंने कहा कि मेरे अंदर सीनियर क्रिकेटर की जिम्मेदारी का भाव है।
- तेज गेंदबाज ने कहा, ‘हमारा काम अपने अनुभव के अनुसार टीम में स्थिरता लाना है।’
- उन्होंने कहा, ‘मैं आईपीएल की तैयारियां कर रहा हूं।’
- आईपीएल के बाद चैपियंस ट्राॅफी होनी है।
- 2019 में 50 ओवर के विश्व कप में शामिल होने को लेकर नेहरा ने कहा कि 2019 अभी दूर है।
- आगे उन्होंने कहा, ‘मैं इतना नहीं खेल सकता है।’
यह भी पढ़ें: विराट कोहली अपने प्रदर्शन को नए स्तर पर ले जाते है: युवराज सिंह
यह भी पढ़ें: अश्विन के खिलाफ शॉट खेलना बंद नहीं करेंगे डेविड वार्नर