जून के तीसरे संडे को फादर्स डे के रूप में मनाया जाता है और आज यानि 18 जून वही संडे है. ये वो खास दिन है जब आप अपने पिता को बताये कि क्यों है वो आपके सुपर हीरो. लेकिन क्या अभी तक आपने अपने पापा को यह खास दिन विश नहीं किया? तो आइये, हम आपको बताते है कुछ खास तरीके जिससे आप यह फादर्स डे को स्पेशल बना सकते है.
बिताए खूबसूरत वक़्त-
- इस भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में हम अपने ही घर में मेहमान बनकर रह जाते है.
- कभी बच्चे बिजी होते है तो कभी पापा.
- ऐसे में छुट्टी के दिन अपने पापा के साथ कुछ वक़्त बिताये.
- यह सिंपल तरीका है इस खास दिन पर अपने पापा को हैप्पी करने का.
प्लान करे डिनर-
- काम के चक्कर में पिता और बच्चों का साथ डिनर हो पाना ज़रा मुश्किल हो जाता है.
- इसे में अपने पापा के लिए डिनर प्लान करे.
- इस डिनर में आप उनकी पसंद की चीज़े ही रखे.
- हो सके तो अपने हाथो से डिनर बनाकर उन्हें खिलाये.
पापा के साथ करे वाक-
- पापा के साथ कही वाक पर निकल जाये.
- इस दौरान उनसे उनकी मन की बातों को जानने की कोशिश करे.
- साथ ही आप अपनी बातों को भी उनसे शेयर करें.
- पापा के करीब जाने का यह दिन खास है.
पुरानी यादों को करें ताज़ा-
- इस खास दिन आप अपने पापा के साथ पुरानी यादों को ताज़ा करें.
- पापा और बच्चों के बीच कई सारी यादें होती है जो बहुत स्पेशल होती है.
- पापा के साथ उन यादों को ताज़ा करें.
- इससे आपके और पापा के रिश्तों में मजबूती आएगी.
पापा को कहे वो है आपके सुपर हीरो-
- फादर्स डे के खास मौके पर आप अपने पापा को बता दें कि वो है आपके सुपर हीरो.
- क्योंकि पापा वो है जो बच्चों की हर मुसीबत को चुटकियों में दूर कर देते है.