Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

पोकोमोन पर आला हजरत का फतवा, गेम को खेलना बताया गैर इस्लामिक

Fatwa against Pokemon Go

पोकोमोन को ना केवल हिन्‍दुस्‍तान में बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। इस गेम को आजकल पूरी दुनिया में बेहद पसन्‍द किया ला रहा है। पूरी दुनिया में बेहद तेजी से मशहूर हुए इस गेम को लेकर आला हजरत नाम की एक इस्‍लामी संस्‍था फतवा जारी किया है। इस फतवे के अनुसार मुसलमानों को इस गेम को खेलने के लिए मना किया गया है।

गौरतलब है कि साऊदी अरब में इस गेम को पहले ही बैन कर दिया गया है। सऊदी अरब के अलावा कई इस्‍लामिक देशो में इसे बैन करने की बात की जा रही है। दुनिया भर के इस्‍लामिक धर्मगुरूओं का मानना है कि इस तरह का कोई गेम इन्‍सानियत के लिए बेहद खतरनाक है। इन धर्मगुरूओं के अनुसार जब से पोकोमोन आया है तब से इस गेम की वजह से कई सड़क दुर्घनायें सामने आ चुकी हैं। पूरी दुनिया में लोग इस गेम को खेलते हुए अपनी जान से जा रहें है।

इस्‍लामिक धर्मगुरूओं का ये भी मानना है कि पोकोमोन को पकड़ने के चक्‍कर में लोग कई धार्मिक स्‍थलों में बिना चप्‍पल उतारे ही घुसकर इन स्‍थानों को अपवित्र कर रहे हैं।

आपको बताते चले कि आला हजरत नामक इस्‍लामिक इदारे के प्रवक्‍ता मुफ्ती मोहम्‍मद नूरी का कहना है कि लोग इस गेम को खेलते हुए इन्‍टरनेट की वर्जुअल दुनिया में खोकर अपनी हकीकत से एकदम अन्‍जान होते जा रहे है इसलिए इस गेम को खेलना पूरी तरह से गैरइस्‍लामी है। ऐसा गेम इस्‍लामिक शरीयत के बिल्‍कुल खिलाफ है।

इसे भी पढ़ेे- पतंजलि आयुर्वेद के लिए जारी हुआ एक और फ़तवा, गौमूत्र के इस्तेमाल पर बहिष्कार की मांग!

 

Related posts

मर्दानगी बढ़ाने के लिए देसी दवाई लेता था आसाराम

Shashank
6 years ago

वीडियो: इस गुफा में आती है फौजी की आत्मा, कैमरे में हुई कैद!

Kumar
8 years ago

खुलासा: भारत की ये ‘सोना उगलने’ वाली नदी बनी वैज्ञानिको के लिए पहेली!

Shashank
7 years ago
Exit mobile version