अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) के आयोजन अध्यक्ष जैमी यार्जा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में चल रही तैयारियों का जायजा लेने पहुंची जहां उन्होंने जारी तैयारियों को लेकर संतुष्टि जताई है।
अगले महीने तक पूरे हो जाएंगें बाकि बचे काम-
- फीफा आयोजन अध्यक्ष जैमी यार्जा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने दिल्ली पहुंचा।
- यह प्रतिनिधिमंडल 21 से 27 मार्च के बीच इन तैयारियों का जायजा लेगी।
- जायजा लेने के बाद आयोजन अध्यक्ष जैमी यार्जा ने संतुष्टि जताई।
- उन्होंने कहा कि एक साल बाद यहां काफी बदलाव देखने को मिला है।
- आगे उन्होंने कहा कि विश्व कप के मद्देनजर अभी काफी कुछ करना बाकि है।
- फीफा विश्व कप की मेजबानी कर रहे भारत के छह शहरों में यह प्रतिनिधिमंडल दौरा करेगा।
- छहा से 28 अक्टूबर के तक होने वाले सबसे बड़े फुटबॉल आयोजन फीफा अंडर-17 विश्व कप के कार्यक्रमों की घोषण सात जुलाई को होगी।
- जैमी यार्जा ने कहा कि हम भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और खेल मंत्रालय के साथ मिलकर विश्व कप की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे है।
- उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि अगले महीने के अंत तक बाकि बचे हुए काम पूरे कर लिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा: पीआर श्रीजेश
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया मीडिया के निशाने पर आए विराट कोहली, डोनाल्ड ट्रम्प से हुई तुलना
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#21-member FIFA
#Delhi's Jawaharlal Nehru Stadium
#FIFA
#FIFA 2017
#fifa 2017 preparations
#fifa football tournament
#fifa news
#fifa satisfy with preparations
#fifa u-17 world cup india 2017
#Football
#football news
#football tournament
#Jawaharlal Nehru Stadium
#Jawaharlal Nehru Stadium Delhi
#Local Organising Committee
#New Delhi's Jawaharlal Nehru Stadium
#u-17 world cup
#Under-17 World Cup 2017