फीफा विश्व रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम पिछले छह वर्षों की अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुँच गई है. इससे पहले भारतीय फुटबॉल टीम 2009 में 134वें स्थान पर थी. छह वर्ष बाद उसने 135वीं रैंकिंग हासिल की है.
छह वर्षों की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग-
- यह भारत की वर्ष के आखिर में छह वर्षों की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है.
- इससे पहले 2009 में भारत ने वर्ष का अंत 134वीं रैंकिंग के साथ किया था.
- अब छह वर्ष बाद उसने 135वीं रैंकिंग हासिल की है.
- इस उपलब्धि पर राष्ट्रीय कोच स्टीफन कांसटेनटाइन ने टीम की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को दिया है.
- उन्होंने कहा, ‘मैं खिलाड़ियों की मदद के बिना इस हासिल नहीं कर सकता था.’
- कोच ने बताया कि हम भविष्य की टीम को गठित करने की प्रक्रिया में हैं.
- उन्होंने कहा, ‘मैंने जब ज़िम्मेदारी संभाली थी तो मेरी प्राथमिकता राष्ट्रीय टीम की रैंकिंग में सुधार करना था.’
- स्टीफन कांसटेनटाइन ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ अध्यक्ष प्रफुल पटेल और महासचिव कुशल दास के प्रति आभार व्यक्त किया.
- इसके अलावा कोच ने बताया कि यह साल देश के फुटबॉल के लिए काफ़ी कामयाब रहा है.
- बता दें, इसी साल राष्ट्रीय टीम ने सैफ चैंपियनशिप जीती थी.
- इसके अलावा महिला टीम ने एसएजी गोल्ड में कामयाबी हासिल की.