फीफा अंडर-17 विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट को भव्य आयोजन बनाने की तैयारी हो रही है। फीफा के समारोह निदेशक जेमी यार्जा ने कहा है कि भारत के विशाल आकार और विविधता ने शुरूआती तैयारियों में मुश्किलें पैदा की थी लेकिन अब इन सभी अड़चनों को पार कर लिया गया है।
छह शहरों में मेजबानी की तैयारी कर रहा भारत-
- फीफा के समारोह निदेशक जेमी यार्जा ने भव्य अंडर-17 विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन का वादा किया है।
- उन्होंने कहा, ‘भारत का आकार, इसकी विविधता और विभिन्न अधिकारियों से तालमेल बिठाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।’
- यार्जा ने कहा कि भारत में काफी अधिक यात्रा करनी पड़ती है।
- उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे में काफी सुधार की जरूरत है।
- उन्होंने भरोसा दिलाया है कि यह फीफा विश्व कप काफी भव्य होगा।
- जेमी यार्जा ने उम्मीद जताते हुए कहा कि भारतीय फुटबॉलर एशिया में शीर्ष पर पहुंचेंगे।
- उन्होंने इसे ही फीफा अंडर-17 विश्व कप की असली विरासत बताया।
- बता दें कि यार्जा और उनकी टीम भारत दौरे के लिए मंगलवार को पहुंचेगी।
- यार्जा और उनकी टीम 27 मार्च तक भारत में ही रहेगी।
यह भी पढ़ें: BCCI प्रशासक समिति ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की पूर्ण सदस्यता की रद्द
यह भी पढ़ें: पूरी हुई तजमुल इस्लाम की दरकार, राज्य सरकार ने अकादमी को दिए दस लाख रुपए!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें