कोच्चि और नवी मुंबई के साथ अगले साल होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी का स्थल गोवा भी होगा. फीफा ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है.
गोवा को मिली हरी झंडी-
- अगले साल होने वाले अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप मुकाबलों की मेजबानी का स्थल गोवा होगा.
- इस आयोजन के लिए गोवा को फीफा की मंजूरी मिल गई है.
- गोवा को मेजबानी के लिए शनिवार को फुटबॉल की विश्व संस्था के उच्च स्तरीय दल से हरी झंडी मिल गयी.
- फीफा के 13 सदस्यीय दल ने स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) के साथ मिलकर मुआयना किया.
- इसके बाद गोवा को फुटबॉल की विश्व संस्था के उच्च स्तरीय दल से हरी झंडी मिल गयी.
- टूर्नामेंट निदेशक जेवियर सेप्पी ने कहा, ‘भारत में 2017 में अंडर 17 फीफा विश्व कप के आयोजन की अहमियत पता है.’
- आगे उन्होंने कहा की भारत ने पूरा सहयोग किया है.
- फीफा अंडर-17 विश्व कप के मुकाबलों की शुरुआत अगले साल कोच्चि से होगी.
- इसके बाद ये नवी मुंबई, गोवा और नई दिल्ली में होंगे.
- फीफा का 23 सदस्यीय दल मंगलवार (25 अक्टूबर) को कोलकाता जाएगा.
यह भी पढ़ें: धोनी ने आखिर तोड़ ही दिया सचिन का रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: भारत से खेलने की उम्मीद बंधती है, कोई घटना घट जाती है- पीसीबी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें