फुटबॉल की अंतर्राष्ट्रीय संस्था फीफा जल्दी ही भारत को फीफा विश्व कप में देखना चाहती है. अपने सबसे बड़े टूर्नामेंट फीफा वर्ल्ड कप में टीमों की संख्या 32 से बढ़ाकर 48 करना चाहती है. अगर ऐसा हुआ तो फीफा विश्व कप 2026 में तीन सेट में 16 समूहों के बीच मुकाबला होगा.
भारत हो सकता है शामिल-
- 2026 फीफा विश्व कप में टीमों की संख्या 32 से बढ़कर 48 करना चाहती है.
- इन टीमों में चीन और भारत को भी शामिल करने की योजना है.
- भारत और चीन से फीफा कमाई करना चाहता है.
- वर्ल्ड कप में टीमों की संख्या बढ़ाने के पीछे फीफा का मकसद चीन और भारत के मार्किट को बढ़ाना है.
- चीन ने केवल एक बार 2002 में वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया था.
- आज तक भारत एक भी बार इस टूर्नामेंट में नहीं खेला है.
- फीफा रैंकिंग में भारत अभी 135वें स्थान पर है.
- इस कदम से फीफा की आमदनी 43 हज़ार करोड़ तक पहुँच जाएगी.
- फीफा के नए अध्यक्ष गियानो इनफैंटिनो के अनुसार किसी भी देश में फुटबॉल को लोकप्रिय बनाने का सबसे अच्छा तरीका वहां की नेशनल टीम को वर्ल्ड कप तक लाना है.