रैंजमवेयर के बाद अब नये ‘साइबर अटैक’ की चपेट में आया भारत (fireball malware hit india)। कई देशों में हुए रैंजमवेयर अटैक के बाद से दुनिया भर के इंडस्ट्री जहां बड़े पैमाने पर मालवेयर ‘वानाक्राई’ से उबरने का बर प्रयास कर रहे हैं। वहीं सुरक्षा फर्म ‘चेक प्वाइंट’ ने अब नये मालवेयर ‘फायरबॉल’ के फैलने की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें… ये है दुनिया का सबसे कम उम्र का हैकर, 9 साल की उम्र में मनवाया अपना लोहा!
साइबर अटैक की चपेट में भारत :
- सुरक्षा फर्म ‘चेक प्वाइंट’ ने अब नये मालवेयर ‘फायरबॉल’ के फैलने की चेतावनी दी है।
- यह अब तक 25 करोड़ कंप्यूटरों को प्रभावित कर चुका है।
- साइबर अटैक से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत भी शामिल है।
यह भी पढ़ें… साइबर हमले ने यूरोप सहित विश्व के कई देश में फैलाया वायरस का दहशत!
ब्राउजर को हैक करने के लिए किया डिजाइन :
- एक रिपोर्ट के मुताबिक फायरबॉल को ब्राउजर को हैक करने के लिए डिजाइन किया गया है।
- ज्ञात हो कि ये डिफाल्ट सर्च इंजन गूगल को बदल देता है।
- बीजिंग स्थित डिजिटल मार्केटिंग फर्म राफोटेक की तरफ से प्रभावित यूजर के वेब ट्रैफिक की निगरानी करता है।
- फर्म के मुताबिक इस मालवेयर में पीड़ित के मशीन पर किसी भी प्रकार के कोड को दूर से बैठे ही रन करने और नए खतरनाक फाइलों को डाउनलोड करने की क्षमता है।
यह भी पढ़ें… जानें कैसे साइबर अपराध के जाल में फंसते हैं बच्चे !
आसानी से मालवेयर के शिकार हो सकते हैं करोड़ो कंप्यूटर :
- चेक प्वाइंट के रिसर्च टिम के प्रमुख माया होरोविट्ज ने इस संबंध में बड़ी जानकारी दी है।
- कहा कि करीब 25 करोड़ कंप्यूटर बड़ी आसानी से इस मालवेयर के गिरफ्त में आ सकते हैं।
- आगे कहा कि यह मालवेयर कंप्यूटरों के एक्सेस के लिए बैकडोर सॉफ्टवेयर इंस्टाल कर देता है।
- कहा कि इसके मदद से मॉलवेयर हमला करने वाले चीन के हैकर आसानी से उनका शोषण कर सकते हैं।
- चेकप्वाइंट ने अपने ग्राहकों के नेटवर्क के विश्लेषण के आधार पर अनुमान लगाया है।
- अनुमान के मुताबिक दुनिया भर में कॉर्पोरेट नेटवर्क के पांच में से एक कंप्यूटर इस मालवेयर से प्रभावित हैं।
यह भी पढ़ें… साइबर क्राइम सेल ने online fraud करने वाले गैंग के 7 सदस्यों को किया गिरफ्तार!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें