ग्रास रूट लेवल (Tennis Tournament) पर टेनिस को प्रमोट करने के लिए प्रथम हेल्थ रिस्टोरेशन कप जिला टेनिस टूर्नामेंट पांच अगस्त से अवध स्कूल व प्रोफेशनल टेनिस अकादमी के तत्वावधान में शुरू होगा।
पर्चा लीक केस: एसपी सीबी-सीआईडी ने की समीक्षा!
120 प्लेयर्स ले रहे हैं भाग
- अवध स्कूल, गोमतीनगर स्थित प्रोफेशनल टेनिस अकादमी के टेनिस कोर्ट पर होने वाले इस टूर्नामेंट के बारे में आयोजन सचिव गोपाल सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट में 120 प्लेयर्स भाग ले रहे हैं।
सुसाइड का अड्डा बनी गोमती नदी, छात्रा कूदी तो मचा हड़कंप!
- टूर्नामेंट में बालक व बालिका के अंडर-10 व अंडर-12 आयु वर्गो में मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।
- टूर्नामेंट का फाइनल सात अगस्त को खेला जाएगा।
वीडियो: हसनगंज थाने में लाठीचार्ज के बाद बवाल!
- गोपाल सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट में पहले दिन अंडर-12 आयु वर्ग में शाम तीन बजे से रात आठ बजे तक मैच होंगे।
- वहीं दूसरे दिन अंडर-10 आयु वर्ग के मुकाबले शुरू होंगे।
फतेहपुर में एम्बुलेंस सेवा बंद, वेतन ना मिलने से हड़ताल पर गए कर्मचारी!
- दूसरे दिन सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक मैच खेला जाएगा।
- टूर्नामेंट का उद्घाटन 5 अगस्त को शाम 3 बजे मुख्य अतिथि अवध स्कूल के चेयरमैन विजय सिंह यादव करेंगे।