ट्राली चालक मंगल केवट के बेटे की शादी का पहला निमंत्रण प्रधानमंत्री मोदी को भेजा, बेटी के शादी में पीएम मोदी ने भेजा था शुभ सन्देश
वाराणसी।
उत्तर प्रदेश के जनपद वाराणसी के ट्राली चलाने वाले मंगल केवट ने अपने बेटे की शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण भेजा है। इससे पहले भी मंगल केवट ने अपनक बेटी की शादी का कार्ड पीएम मोदी को भेजा था। उस समय प्रधानमंत्री मोदी ने एक पत्र भेजकर शुभकामनाएं भी दी थीं। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के सांसद भी है जिन्हें काशीवासी परिवार का सदस्य भी मानते है।
जनपद वाराणसी के रामनगर क्षेत्र आदर्श ग्राम डोमरी गांव के रहने वाले मंगल केवट जो पेशे से एक ट्राली चालक है। जो 19 फरवरी 2022 को होने वाले अपने बेटे के शादी के लिए काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण भेजा है। प्रधानमंत्री मोदी से आशीर्वाद देने का आग्रह किया है। इससे पहले मंगल प्रसाद केवट ने अपने बेटी की शादी के लिए भी निमंत्रण भेजा था। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र भेजकर बेटी और दामाद सहित पूरे परिवार को शुभकामनाएं दी थी।
कौन है मंगल प्रसाद केवट, दो बार मिल चुके है पीएम मोदी से
आदर्श ग्राम डोमरी के रहने वाले मंगल प्रसाद केवट पेशे से ट्रॉली रिक्शा चलाकर प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान मिशन से जुड़े हैं। इसके लिए 6 जुलाई 2018 को प्रधानमंत्री मंगल केवट को सम्मानित भी कर चुके हैं। तब से लेकर आज तक मंगल केवट चप्पल भी नहीं पहनते हैं। केवट ने अपने जीवन में स्वच्छता को पूरा तरह से उतार लिया है। वाराणसी के पुराने पुल राजघाट की प्रतिदिन सफाई करते हैं और लोगों को सफाई के लिए जागरूक करते हैं। दो बार प्रधानमंत्री से मिल चुके हैं।
बेटी की शादी में भी पीएम मोदी को भेजा था शुभ संदेश
ट्राली रिक्शा चलाने वाले मंगल प्रसाद केवट अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। प्रतिदिन मंगल केवट सुबह-शाम स्वच्छता अभियान के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं। 100 वर्ष से अधिक पुराने राजघाट पुल की स्वयं सफाई करते हैं और वहां पर गंदगी करने वाले लोगों को मना करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 फरवरी 2020 में मंगल केवट की बेटी के शादी के लिए शुभकामना संदेश भेजा था और नव दंपति को ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी थीं। बता दे की मंगल केवट की इकलौती बेटी साक्षी की शादी 12 फरवरी 2020 को थी। एक दिन पहले प्रधानमंत्री की शुभकामना आने से परिवार वाले बहुत ही प्रसन्न थे।
मंगल केवट प्रधानमंत्री मोदी को मानते है भगवान
मीडिया से बात करते हुए मंगल प्रसाद केवट ने बताया कि 19 फरवरी को मेरे बेटे की शादी है। मैं अपना पहला निमंत्रण अपने भगवान नरेंद्र मोदी को देने के लिए जनसंपर्क कार्यालय आए हैं। बेटे अमन केवट की शादी है। उसमें प्रधानमंत्री का आशीर्वाद मिले इसलिए यहां पर निमंत्रण देने के लिए आया हूं। अब तक दो बार प्रधानमंत्री से मिल चुका हूं। शादी में आना तो संभव नहीं है बस वह अपना आशीर्वाद देदे। बेटी साक्षी की शादी में सम्मिलित नहीं हुए थे, लेकिन अपना आशीर्वाद भेजा था और हमसे मुलाकात भी की थी। उन्होंने प्रधानमंत्री से यही आग्रह है कि वह जिस तरह कार्य कर रहे हैं करें और गरीबों पर ध्यान दें। बाकी वह तो मेरे भगवान है मैं उनको बुला नहीं सकता बस आगरा कर सकता हूं।
रिपोर्ट : विवेक पाण्डेय