अपनी पहली पारी में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके अंतर्गत इंग्लिश टीम ने 537 रन बनाये थे. भारत ने अपनी पहली पारी में सारे विकेट खो कर 488 रन बनाये. चौथे दिन के अंत तक इंग्लैंड का स्कोर 114 बिन किसी नुकसान के है. यह मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है.
इंग्लैंड ने की अच्छी शुरुवात-
- इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 537 रन बनाये थे.
- बेन स्टोक्स ने 128 रन, मोईन अली ने 117 और जो रूट ने 124 रनों की शानदार पारी खेली.
- इंग्लैंड को कई बार जीवनदान भी मिला.
- मोहम्मद शमी के पहले ओवर में अजिंक्ये रहाणे के हाथों छूटा कुक का कैच.
- इसके अलावा उमेश यादवने हसीब हमीद का कैच छोड़ा था.
भारत की पहली पारी रही ख़राब-
- भारत की पहली पारी की शुरुवात बेहद ख़राब रही.
- गौतम गंभीर जिनसे काफ़ी उम्मीदें थी मात्र 29 रन बना कर आउट हो गए.
- भाग्य ने इस बार विराट कोहली का साथ नहीं दिया और वो 40 रन बना कर हिट विकेट आउट हो गए.
- इसके अलावा अजिंक्य रहाणे भी 13 रन और अमित मिश्रा बिना खता खोले ही चलते बने.
- भारत की पहली पारी में मुरली विजय ने सबसे ज्यादा 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 301 गेंदों में 126 रन बनाये.
- पुजारा ने भी 4 चौकों की मदद से 206 गेंद खेल कर 124 रन बनाये.
- मुरली और पुजारा के शतक के बावज़ूद भारत 488 रन पर आल आउट हो गई.
मैच ड्रा होने की संभावना-
- इस समय इंग्लैंड भारतीय टीम से 163 रनों की बढ़त बना ली है.
- चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 114 रन बिना कोई विकेट गवाएं बनाये है.
- अब अगर भारत को यह मैच जीतना है तो पांचवे दिन के खेल में इंग्लैंड की टीम को सस्ते में निपटाना होगा और अपनी पारी में निर्धारित स्कोर को पार करना होगा.
- अगर ऐसा नहीं हुआ तो इस बात की प्रबल संभावना है की मैच ड्रा हो जायेगा.