भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की श्रृंखला के पहले मैच में बिना किसी नतीजे के रहा. भले ही मैच ड्रा रहा पर यह मैच अनूठे रिकार्ड्स से भरपूर रहा. आईये जानते है किसने-किसने कौन-कौन से रिकार्ड्स बनाये है.
बने कई रिकार्ड्स-
- इस मैच में कुल सात शतक लगे है.
- इस मैच में एलिस्टर कुक, मोईन अली, बेन स्टोक्स, जो रूट, चेतेश्वर पुजारा, मुरली विजय, आर अश्विन ने बल्ले शतक जमाया.
- इंग्लैंड के युवा ओपनर हसीब हमीद ने इंग्लैड की तरफ से टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं.
- इसके अलावा हसीब हमीद इंग्लैंड की ओर से डेब्यू करने वाले सबसे युवा ओपनर बने.
- टीम इंडिया भारतीय धरती पर 4 साल बाद टेस्ट में पहली पारी में किसी टीम से पीछे रही.
- इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 537 रन बनाये थे जबकि भारतीय टीम 488 में ही रह गई.
- भारतीय धरती पर इंग्लैंड(537) ने भारत के खिलाफ तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया.
- 1984-85 में चेन्नई में इंग्लैंड का पहला बड़ा स्कोर 7 विकेट पर 652 रन बनाया था.
- इससे पहले 1963-64 में कानपुर में इंग्लैंड का सबसे स्कोर 8 विकेट पर 559 रहा.
- इस मैच में कुक भारत में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है.
- कुक के बल्ले से अब तक भारत के खिलाफ 1017 रन निकल चुके है.
- कोहली इस मैच में हिट विकेट होने वाले दूसरे कप्तान बन गए.
- कोहली टेस्ट और वन-डे दोनों फॉर्मेट में हिट विकेट होने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए है.
- पहली पारी में मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने 209 रनों की साझेदारी निभाई.
- पिछले 10 सालों में यह जोड़ी भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जोड़ी बन गई है.
- विजय और पुजारा ने 32 पारियों में 2081 रन बटोर लिए हैं.
- 2013 से अब तक टेस्ट क्रिकेट में इनसे ज्यादा रन सिर्फ यूनिस खान-मिस्बाह-उल-हक और डेविड वॉर्नर-क्रिस रॉजर्स की जोड़ी ने ही बनाए हैं.