नवाबों के शहर लखनऊ के अरशद खान ने ऐसी किक जड़ी कि उन्हें 15 लाख डॉलर का इनाम मिला। इतना ही नहीं उन्हें अमेरिका में फुटबॉल की प्रैक्टिस करने का मौका भी मिला।

अमेरिका में फुटबॉल की बारीकियां सीखेंगे यूर्निवर्सिटी के गोलकीपर-

  • 20 साल के अरशद को उनके जोरदार शॅट्स ने तीन दिन तक दिल्ली में चले ‘द मिलियन डॉलर किक’ के ट्रायल के फाइनल में पहुंचाया।
  • दिल्ली के सीरी फोर्ट मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल में उन्होंने फुटबॉल को 61 गज दूर किक करके यह इनाम जीता।
  • उन्हें अमेरिका में दो महीने तक रहने का मौका दिया गया।
  • अमेरिका में रहकर अरशद फुटबॉल की बारीकियां सीखेंगे।
  • एनएफएल में यह रिकॉर्ड 64 मीटर का है जो मैट पार्टर ने 2013 में बनाया था।
  • हालांकि पार्टन ने यह रिकॉर्ड एक मैच में फुटबॉल गियर और हेल्मेट पहनकर बनाया था।
  • अरशद ने 61 मीटर की दूरी बिना गियर के हासिल की।
  • अरशद लखनऊ यूनिवर्सिटी की अंडर-16 और अंडर-19 टीम में खेल चुके हैं।
  • उन्होंने नॉर्थ जोन से आए 100 से अधिक नामचीन खिलाडि़यों को पछाड़ते हुए यह इनाम जीता।
  • फाइनल राउंड में अरशद को मिथुन समांता ने 60 गज की किक की चुनौती दी थी।
  • अरशद ने सफलतापूर्वक 61 गज की दूरी तक गेंद फेंककर उनकी चुनौती को पार किया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें