वैसे तो आपने विदेशियों को शहरों और फेमस जगहों पर ही घुमते देखा होगा. जी हां हर साल हजारों लाखों की तादात में विदेशी पर्यटक भारत भ्रमण को आते हैं. लेकिन आज हम आपके लिए इन विदेशियों से जुड़ी हैरान कर देने वाली खबर ले कर आये हैं. बता दें कि भारत में एक ऐसा गाँव हैं जहाँ इजरायल से विदेशी महिलाएं हर साल बड़ी तादात में आती हैं और यहां महीनों तक रूकती हैं. वहीँ ऐसा लगता है कि मानों यह कोई इजरायली (foreigners village india) गांव हो. लेकिन इनको यहाँ ये सब करते देखकर आप सोच में पड़ जायेंगे
विदेशियों को बेहद पसंद है ये गांव (foreigners village india):
- बता दें कि हिमाचल (foreigners village india) के कसोल गांव को इजरायल से आने वाले टूरिस्ट महिलाओं की पहली पसंद कहा जाता है.
- जी हां आर्मी की ट्रेनिंग लेने के बाद इजरायली महिलाएं इस गांव में इतनी तादात में आती हैं.
- बता दें कि भारतीय पुरुषों के इस गांव में आने पर पाबंदी है.
- जी हां इस क्षेत्र में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग भरतीय पुरुषों को इलाके में नहीं आने देते हैं.
- यहां के लोगों का कहना है कि यहां आने वाले भारतीय पुरुष इजरायली महिलाओं के साथ छेड़खानी करते हैं.
- बता दें कि इजरायल के नागरिकों का दावा है कि उन्होंने करीब दो दशक पहले कसोल गांव को खोजा था.
इस तरह से मस्ती करते हैं इजरायली:
- खबरों के मुताबिक इस गांव में ड्रग्स, मस्ती और चैन का पूरा वक्त मिलता है.
- जी हां इसी वजह से यहां सैलानियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है.
- हैरानी की बात तो ये है कि इस क्षेत्र के आसपास के गांवों में इजरायली झंडे नजर आते हैं.
- वहीँ यहां के स्थानीय लोग इजरायलियों (foreigners like village) के लिए बने कैफे में नहीं जाते हैं.
- खबरों के मुताबिक तीन सौ रुपए रोजाना किराया पर यहां कमरे मिल जाते हैं.
ये भी पढ़ें, शिव पुराण में वर्णित ये 7 गलतियां, जिनकी मिलती है खतरनाक सजा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें