[nextpage title=”news” ]
यूं तो उत्तर प्रदेश में सत्ता हर पांच सालों में बदलती रहती है. उत्तर प्रदेश में कई सारे सत्ताधारी आये और गए हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि उत्तर प्रदेश के इस मुख्यमंत्री के सामने देश भूत पूर्व प्रधान मंत्री पंडित नेहरु की लोकप्रियता कुछ भी नहीं थी. जी हां आज हम आपके लिए यूपी के इस फेमस नेता से जुड़ी ख़ास खबर लेकर आये हैं. बता दें कि पंडित नेहरु यूपी के इस लोकप्रिय नेता (former cm) को बिलकुल पसंद नहीं करते थे. इसिलए इस नेता को अपना मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा था…
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
आइये जानते हैं इनके बारे में (former cm):
- बता दें कि यूपी के भूत पूर्व मुख्य मंत्री चंद्रभानु गुप्ता पंडित जवाहर लाल नेहरू से भी ज्यादा लोकप्रिय थे.
- जी हां 17 साल की उम्र में ही ये आजादी की लड़ाई के लिए आन्दोलन में शामिल हो गए थे.
- ये यूपी की राजनीति में एक लोकप्रिय चेहरा मने जाते थे.
- बता दें कि इनसे विधायक कोई भी काम के लिए पंडित नेहरु से पहले पूंछते थे.
1996 में रखा राजनीति में कदम:
- चंद्रभानु गुप्ता ने अपने राजनैतिक करियर की शुरुवात 1996 में की थी.
- बता दें कि 1937 में ये यूपी विधानसभा के सदस्य भी चुने जा चुके हैं.
- वहीँ 1960 में चंद्रभानु गुप्ता उत्तरप्रदेश में पहले बार मुख्यमंत्री बने, हालांकि इनकी लोकप्रियता की ये शुरुवात मात्र ही थी.
- अगले पेज पर जाने ये क्यों खुद को बोलते थे चोर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
खुद को बोलते थे चोर:
- बता दें कि दुनिया भर के बिज़नसमैन चंद्रभानु (former cm) के पास सरकारी सपोर्ट के लिए आया करते थे.
- जिससे उन पर आरोप लगने लगे कि इन्होने पैसों की हेर फेर करके खूब पैसा जमा किया है.
- जी हां ऐसे आरोपों के जवाब में ये बोलते थे कि “गली गली में चोर है….चन्द्र भानु गुप्ता चोर है”.
- लेकिन गौर करने वाली बात तो ये है कि इनके बैंक अकाउंट से मात्र 10 हजार रूपये ही निकले थे.
ये भी पढ़ें, तस्वीरें: ये हैं दुनिया के सबसे हॉट महिला पायलट!
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें