मेलबर्न में खेले जा रहे चार देशों के आमंत्रित टूर्नामेंट में भारतीय पुरुष हॉकी टीम आज मलेशिया के खिलाफ जीत दर्ज करा ली है. भारतीय हॉकी टीम ने मलेशिया को 4-1से मात दी है. मैच में आकाशदीप , वीआर रघुनाथ, तलविंदर सिंह और रुपिंदर पाल सिंह के एक-एक गोल कर भारत को जीत दिलाई है.
भारत ने हासिल की जीत-
- खेल की शुरुआत के पहले दो मिनट में ही आकाशदीप ने पहला गोल किया.
- हाफ टाइम तक भारत 1-0 से आगे था.
- भारत की तरफ से दूसरा गोल वीआर रघुनाथ ने किया और भारत को 2-0 से बढ़त दिलाई.
- कुछ ही मिनटों के बाद मलेशिया के जोएल हिज़ें ने एक गोल किया.
- तीसरे क्वार्टर तक भारत 2-1 से आगे था.
- चौथे क्वार्टर में तलविंदर सिंह ने एक गोल कर 3-1 से भारत को बढ़त दिलाई.
- 57वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ रुपिंदर पाल सिंह ने एक गोल कर भारत को मज़बूत स्थिति में ला दिया.
- इस प्रकार भारत ने मलेशिया को 4-1 से हरा दिया.
- बीते दिन भारतीय पुरुष हॉकी टीम को न्यूज़ीलैण्ड के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें: पीवी सिंधू और समीर वर्मा पहुंचे हांगकांग ओपन फाइनल में
यह भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: सुरीले रैना की बल्लेबाज़ी है लाजवाब
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें