आजकल हर कोई अपने आप को फिट और रिफ्रेश रखना चाहता है लेकिन इतनी व्यस्त ज़िन्दगी में खुद को रिफ्रेश रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. आप खुद को तरोताजा दिखाने के लिए क्या क्या नहीं करते है जैसे रोजाना परफ्यूम लगाना, दिनभर में कई बार अपना फेस वॉस करना इसके अलावा ऐसी ही कई और चीज़े जो आप रोज करते है. आज हम आपको बताएँगे कि आप अपने परफ्यूम की महक को दिनभर कैसे बरकरार रख सकते है.
अपनाएं इस ट्रिक्स को :
- आपको अपने परफ्यूम की दिनभर महक बरकरार रखने के लिए एक छोटी से ट्रिक को अपनाना पड़ेगा.
- अगर आप रोजाना परफ्यूम लगाते है तो इस लगाने की तरीका आपको बदलना पड़ेगा.
- परफ्यूम लगाने से पहले आप अपने गले के पास थोड़ा वैसलीन लगा ले.
- लगाने के बाद हलके हाथो से थोड़ा मसाज करे.
- वैसलीन की मसाज करने के बाद उन जगहों पर परफ्यूम स्प्रे करे, जहां आपने वैसलीन लगायी है.
- अगर आप दिनभर महकना चाहते है तो इस ट्रिक को अपनाएं.
- वैसलीन मेकअप की तरह ही काम करता है, ये परफ्यूम की खुशबू को बनाएं रखता है.
- बता दे कि परफ्यूम ड्राई स्किन पर उतनी बेहतर तरीके से परफॉर्म नहीं करता.
- इसलिए अब से परफ्यूम लगाने से पहले थोड़ा वैसलीन लगाएं.