उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने 22 से 26 सितंबर तक कानुपर में होने वाले टेस्ट मैच के टिकटों को लेकर ये फैसला लिया है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस टेस्ट मैच के लिए दिव्यांग और सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए 20 प्रतिशत सीटें रिजर्व रखी जायेगी।
कानपुर में होने वाले टेस्ट मैच में 20 प्रतिशत सीटें रिजर्व रखी जायेगी
- कानपुर स्टेडियम में 22 से 26 सितंबर तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच होने वाला है।
- इस मैच के लिए 20 प्रतिशत सीटें बच्चों और दिव्यांगों के लिए रिजर्व रखी जायेगी।
- उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के अनुसार मैच में टिकटो की बिक्री के लिए बुक माई शो से बात कर ली है।
भारत ने वेस्टइंंडीज को 237 रनों से हराकर सीरीज पर किया कब्जा
- यूपीसीए की सबसे बड़ी चिंता टेस्ट मैच के दौरान ग्रीन पार्क की करीब 26 हजार सीट भरने की है।
- क्योंकि टी20 और वनडे क्रिकेट के दौर में पांच दिवसीय टेस्ट मैच के लिये दर्शको की रूचि कम होती है।
- इसलिये टेस्ट मैच में टिकट के दाम तो कम रखे ही जायेंगे।
- साथ ही 20 प्रतिशत सीट सरकारी स्कूलो के बच्चों और दिव्यांग बच्चों के लिये रिजर्व रखी जायेंगी।
- यूपीसीए बच्चों और विकलांगो को स्टेडियम आने में कोई परेशानी न हो। इसके लिए भी उचित व्यवस्था करने वाला है।
- इसके लिये तैयारियां शुरू हो गयी है और कोशिश की जा रही है कि सरकारी बसों से इन बच्चों को लाया ले जाया जाये।
- मैच के लिये न्यूजीलैंड के क्रिकेट अधिकारियों की टीम कानपुर के ग्रीन पार्क आ चुकी है और वह स्टेडियम की तैयारियों से संतुष्ट दिखी।
- यूपीसीए के अनुसार ग्रीन पार्क इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें