इंग्लैंड के खिलाफ अपनी शानदार पारी खेलते हुए वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी कर लिया है. इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले सहवाग एकमात्र भारतीय बल्लेबाज़ थे. लेकिन अब इस सूची में करुण नायर का नाम भी जुड़ गया है. करुण नायर को बल्लेबाज़ करता देखकर भारत के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज़ सौरव गांगुली ने कहा कि करुण नायर को बल्लेबाजी करता देखकर उन्हें पूर्व विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग की याद आ गई.
गांगुली की तुलना को नायर ने किया इनकार-
- करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 303 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
- इस पर सौरव गांगुली ने नायर की तुलना सहवाग से की.
- गांगुली ने कहा, ‘यह शानदार पारी थी. इसने मुझे सहवाग की याद दिला दी.’
- आगे उन्होंने कहा, ‘उनके बीच कोई तुलना नहीं हो सकती.’
- गांगुली ने कहा, ‘सहवाग ने जब तिहरा शतक लगाया था तब क्रिकेट अलग दौर में था.’
- पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘नायर टीम कोहली के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में शुमार हो गए है.’
- बता दें कि नायर से पहले लोकेश राहुल ने 199 रनों की पारी खेली थी.
- इस दौरान लोकेश राहुल अपने दोहरे शतक से केवल एक रन से चूक गए.
- इस पर गांगुली ने मुल्तान में सचिन तेंदुलकर के 194 रनों की पारी से तुलना की.
- सौरव गांगुली ने कहा, ‘मुल्तान में सचिन की 194 रनों की पारी भी सहवाग के तिहरे शतक के आगे धूमिल हो गई थी.’
- आगे उन्होंने ने कहा, ‘क्रिकेट में यह कोई नई बात नहीं है.’
- हालाँकि करुण नायर ने गांगुली की इस तुलना से साफ़ इनकार किया है.
- उल्लेखनीय है कि भारतीय बल्लेबाजों में टेस्ट क्रिकेट में सहवाग के बाद नायर ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने तिहरा शतक लगाया है.
- नायर भारत के ऐसे पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं, जिन्होंने करियर के पहले शतक के तौर पर तिहरा शतक जड़ा है.