पिछले 2 सालों से टीम से बाहर चल रहे भारत के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने आखिरकार भारतीय टीम में वापसी कर ली है। न्यूजीलैंड से दूसरे टेस्ट मैच के लिए गौतम को चोटिल केएल राहुल के स्थान पर टीम में जगह दी गयी है।
अपने प्रदर्शन के बल पर की वापसी :
- कानपुर में हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान सलामी बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल हो गए थे।
- मांसपेशियों में खिंचाव आने के कारण चिकित्सकों के राहुल को अगला मैच ना खेलने के लिए कहा है।
- इस कारण चयनकर्ताओं ने दूसरे टेस्ट मैच के लिये राहुल के स्थान पर गंभीर को लेने का फैसला किया।
- गंभीर ने दलीप ट्रॉफी मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच पारियों में 356 रन बनाए थे।
- उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें शिखर धवन के स्थान पर मौका दिया।
यह भी पढ़े : भारत ने हासिल की जीत, मैदान में लगे वंदेमातरम के नारे
- आपको बता दें कि शिखर धवन काफी समय से फॉर्म से बाहर चल रहे है।
- गंभीर ने आखिरी टेस्ट मैच 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने कुल 25 रन ही बनाए थे।
- इसके अलावा चिकनगुनिया के कारण तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को बाहर कर ऑफ स्पिनर जयंत यादव को टीम में लिया गया है।
- गौतम गंभीर दोनों टेस्ट के लिए टीम में होंगे जबकि जयंत को अगले टेस्ट के लिए टीम में जगह मिली है।
- जयंत ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो चार दिवसीय टेस्ट में 7 विकेट लिए थे।
यह भी पढ़े : चयनकर्ता संदीप पाटिल का धोनी और सचिन को लेकर बड़ा खुलासा !