सुकमा में हुए नक्सली हमले ने शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे. आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कप्तान और भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर अपनी संस्था गौतम गंभीर फाउंडेशन के ज़रिएं यह मदद करेंगे.
गंभीर उठाएंगे शहीद जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च-
- आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कप्तान गौतम गंभीर ने एक नेक काम की और कदम बढ़ाया है.
- गौतम गंभीर अब भारत के शहीद जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाएंगे.
- नक्सली हमले ने शहीद सीआरपीएफ के जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर उठाएंगे.
- उन्होंने कहा कि उन्होंने सीआरपीएफ जवानों की बेटियों की तस्वीरें देखी, उन्हें बहुत दुःख हुआ.
- इसके बाद गंभीर ने शहीद जवानों के परिवारों और उनके बच्चों की मदद करने का फैसला किया.
- बता दें कि नक्सली हमले ने शहीद हुए जवानो के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए आईपीएल की कोलकाता की टीम मैदान में काली पट्टी के साथ उतरी थी.
- इस मामले ने सोशल मीडिया पर भी गौतम गंभीर ने अपना गुस्सा ज़ाहिर किया था.
यह भी पढ़ें: सैनिकों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले को गोली मार देनी चाहिए: योगेश्वर
यह भी पढ़ें: IPL 10 के इतिहास में हुआ पहली बार, विराट को मिली सबसे शर्मनाक हार!